Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर एक्स वाइफ सुजैन ने लिखा ये इमोशनल मैसेज...

By: Priyanka Maheshwari Thu, 10 Jan 2019 4:17:04

Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर एक्स वाइफ सुजैन ने लिखा ये इमोशनल मैसेज...

बॉलीवुड के टॉप मोस्ट चार्मिंग हीरो ऋतिक रोशन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। 10 जनवरी 1974 को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन और पिंकी रोशन के घर ऋतिक का जन्म हुआ था। बचपन में ऋतिक को हकलाने की समस्या थी, जिस दिन स्कूल में मौखिक परीक्षा होती थी उस दिन ऋतिक बहाने बनाकर स्कूल नहीं जाते थे। इसके बाद ऋतिक के पैरेंट्स ने उन्हें स्पीच थैरेपी दिलवानी शुरू की और एक इंटरव्यू में भी ऋतिक ने इस बात का जिक्र किया था कि वो आज भी स्पीच थैरेपी अपनाते हैं।

ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों के लिए जितना मशगूल रहते हैं, उससे ज्यादा अपने फैमिली और बच्चों के लिए काफी केयर करते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने गले का कैंसर का ऑपरेशन करवाया, जहां वह अपने पिता के साथ खड़े रहे। उन्होंने अपने पिता को लेकर एक इमोशनल मैसेज भी लिखा था।

फिलहाल अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बर्थडे के मौके पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की कई तस्वीरों को शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा है। उन्होंने ऋतिक रोशन को अपना एक अच्छा साथी बताया है, जो हमेशा के लिए साथ है।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बर्थडे पर सुजैन खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के टाइमलाइन पर कई तस्वीरें शेयर की और उन्होंने लिखा, ''मेरे सबसे अच्छे दोस्त (BFF) को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। हमेशा कामयाबी की नई सीढ़ियां चढ़ो।''

इस मैसेज के साथ सुजैन ने अपने साथ ऋतिक रोशन की कई तस्वीरें भी शेयर की है। ऋतिक और सुजैन को अक्सर इवेंट पर एक साथ देखा गया है।

बता दें, साल 2014 में एक दूसरे से अलग हो चुके ऋतिक रोशन और सुजैन खान तभी से सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करते आए हैं और समय-समय पर असंगठित जोड़ों के लिए पेरेंटिंग पर एक उदाहरण निर्धारित करते आए हैं। दोनों को अक्सर अपने बेटे रिदान और रियान के साथ डिनर, फिल्में देखने या फिर छुट्टियों के जरिये समय बिताते हुए देखा जाता है। सुपरस्टार पिछले कुछ वर्षों से अपने बेटों के प्रति एक अद्वितीय पिता की भूमिका निभा कर प्रशंसकों और फॉलोअर्स का दिल जीतते आए हैं। अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल कर अपने बेटों को जीवन जीने की सीख सिखाते हुए, ऋतिक रोशन एक आदर्श पिता बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

बता दे, ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'सुपर 30' में नजर आएंगे और इस फिल्म में वह गणितिज्ञ के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी बिहार के आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। ऋतिक ने कई जबरदस्त फिल्में की जिसमें 'फिजा', 'यादें', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'न तुम जानो न हम', 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' लेकिन पिता राकेश रोशन के साथ ऋतिक की फिल्म 'कोई मिल गया' ने उनके करियर की तस्वीर बदल दी। इसके बाद ऋतिक ने बैक टू बैक 'धूम-2', 'अग्निपथ', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'बैंग-बैंग' जैसी हिट फिल्में दीं। ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को भी फैंस खूब पसंद किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com