बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सुरवीना चावला ने दो साल पहले की शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 Dec 2017 2:13:20

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सुरवीना चावला ने दो साल पहले की शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

इन दिनों हर तरफ वेडिंग सीजन छाया हुआ है। हर तरफ शादियां ही हो रही है। वहीं इस साल बॉलीवुड में भी कई शादियां हुई हैं। हाल ही में विराट-अनुष्का ने शादी की है। अभी कुछ दिन पहले एक और खबर आई थी कि बॉलीवुड फिल्म बादशाहों में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस इलियाना डिक्रूज भी शादी कर चुकी हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि इलियाना ने अपने ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रयू से सीक्रेट वेडिंग कर ली है। इसके बाद एक और चौकाने वाली खबर आरही है और वो है पंजाबी और बॉलीवुड एक्‍ट्रैस सुरवीन चावला ने भी शादी कर ली है। जी हां, कहा जा रहा है कि सुरवीन काफी पहले ही शादी कर चुकी थी। दरहसल सुरवीन चावला ने इंस्‍टाग्राम पर एक पिक्चर पोस्ट की है । इस पिक्चर में वो रेड गाउन पहने दिखाई दे रही हैं। इस पिक्चर को पोस्ट करते हुए अपनी शादी का खुलासा किया है।

bollywood,surveen chawla,marriage,entertainment,gossips ,सुरवीन चावला,बॉलीवुड,शादी

खबर के अनुसार बिजनेसमैन अक्षय ठक्‍कर के साथ शादी की है। कहा जा रहा है कि 28 जुलाई 2015 को ही सुरवीन और अक्षय ने शादी कर ली थी। खास बात ये है कि इनकी शादी भी विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की तरह इटली में करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी। ये दोनों अपनी शादी की घोषणा के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। सुरवीन ने बॉलीवुड के साथ साथ कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। 2014 में द‍िलजीत दोसांझ के साथ उनकी जोड़ी को डिस्‍को सिंह में काफी पसंद क‍िया गया था। उन्‍होंने लकी दी अनलकी स्‍टोरी, सिंह वर्सेज कौर, धरती, साड्डी लव स्‍टोरी जैसी पंजाबी फिल्‍में की हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com