छुट्टियां बिताने धर्मशाला पहुंचीं इस एक्ट्रेस के साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना, बोली -'15 लड़कों ने हमें घेर लिया और एक मेरे पास आया और उसने...'

By: Priyanka Maheshwari Mon, 24 Sept 2018 08:47:52

छुट्टियां बिताने धर्मशाला पहुंचीं इस एक्ट्रेस के साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना, बोली -'15 लड़कों ने हमें घेर लिया और एक मेरे पास आया और उसने...'

अपनी बोल्ड तस्वीरों Bold Photos से हमेशा सोशल मीडिया Social Media पर सुर्ख़ियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा Karishma Sharma के साथ हाल ही में एक ऐसी घटना घटी जिसने उनकों पूरा हिला कर रख दिया । दरहसल, कुछ दिन पहले अपने काम से फुरसत निकाल कर करिश्मा शर्मा धर्मशाला Dharamshala छुट्टियां Holidays बिताने पहुंचीं लेकिन यहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि छुट्टियां बीच में छोड़कर करिश्मा वापस मुंबई आ गईं।

bollywood,karishma sharma,karishma sharma photos,dharamshala,holidays ,बॉलीवुड,करिश्मा शर्मा

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया कि 'काम से वक्त निकालकर मैंने धर्मशाला छुट्टियां बिताने का फैसला किया। हरी भरी वादियां और झीलों के बीच मैं जाना चाहती थी। धर्मशाला बिल्कुल ऐसा ही है। वहां पहुंचकर पहले दिन मैं अपने दोस्त के साथ एक खूबसूरत मंदिर में गई और वहां पहुंचकर हम तस्वीरें खींचने लगे। एक मिनट बाद जब हम पीछे पलटे तो देखा 15 आदमी हमें घेरे खड़े हैं।' वो हमारी तस्वीरें ले रहे थे। उनकी नजरें मेरे ब्रेस्ट की ओर थी और वो लगातार घूर रहे थे।

bollywood,karishma sharma,karishma sharma photos,dharamshala,holidays ,बॉलीवुड,करिश्मा शर्मा

उन्हें देखकर मैं काफी डर गई। वहां से थोड़ी ही दूर पर हमें एक पुलिसवाला मिला, उसे मैंने बताया कि वहां कुछ लड़के हमसे छेड़खानी कर रहे थे। जिस पर पुलिसवाला मुझे देखकर मुसकुराया और कहा अरे कौन छेड़ रहा है? कोई नहीं है। उनके बोलने के इस अंदाज से मैं हैरान थीं।' करिश्मा यही नहीं रुकीं उन्होंने बताया कि 'केवल उस मंदिर के पास ही नहीं बाद में भी मुझे बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा। करिश्मा ने बताया मैं इस घटना को भूलकर स्ट्रीट शॉपिंग के लिए गई।

bollywood,karishma sharma,karishma sharma photos,dharamshala,holidays ,बॉलीवुड,करिश्मा शर्मा

मुझे और मेरे दोस्त को लगा कि कुछ लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। जब हम पीछे मुड़े तो वे भी मुड़ गए। मैं बहुत डर गई और एक दुकान के भीतर घुस गई तो मैंने एक लफंगे को पहचान लिया। जब मैं बाहर निकली तो मैंने देखा कि कुछ लोग धारदार कुछ लिए खड़े थे। एक बार तो मुझे ऐसा भी लगने लगा कि कहीं ये लोग मेरा अपहरण नहीं कर लें। वे लोग घूरते हुए हमारे पास आ रहे थे।'

bollywood,karishma sharma,karishma sharma photos,dharamshala,holidays ,बॉलीवुड,करिश्मा शर्मा

उन्होंने कहा, 'वहां गलियों में घूमना काफी डरावना था। वहां लोग घूरते थे और देखकर गाने गाते थे। मैं वहां 4 दिन रुकना चाहती थी लेकिन केवल 2 ही दिन में लौट आई। धर्मशाला बहुत खूबसूरत जगह है लेकिन वहां मेरा अनुभव बेहद बुरा रहा।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com