इस रविवार एंड पिक्चर्स पर ‘फ्राई डे’, सिनेमाघरों में कब आई पता नहीं

By: Geeta Sat, 05 Jan 2019 6:40:48

इस रविवार एंड पिक्चर्स पर ‘फ्राई डे’, सिनेमाघरों में कब आई पता नहीं

गत वर्ष के अन्तिम माह या नवम्बर में अभिनेता गोविन्दा की एक फिल्म ‘फ्राइडे’ का प्रदर्शन हुआ था। बिना किसी प्रकार के प्रचार के इस फिल्म के प्रदर्शन पर दर्शकों का ध्यान नहीं गया और यह असफल हो गई। यहाँ तक कि कई दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म प्रदर्शित हुई कब थी, हमें इसका पता ही नहीं चला। अब इस रविवार 6 जनवरी को इसे एंड पिक्चर्स नामक टीवी चैनल पर प्रदर्शित किया जा रहा है। यह एक सेल्समैन के जीवन पर आधारित फिल्म है।

अपनी इस फिल्म को लेकर हाल ही में गोविन्दा ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा है कि, ‘‘वह ‘फ्राइडे’ के साथ हंसी का खजाना पेश करना चाहते थे और उनका मानना है कि वह ऐसा करने में सफल रहे हैं। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करने के इरादे से बनाया गया था। हम कुछ ऐसा करना चाहते थे, जो हंसी के किसी खजाने से कम न हो और मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में सफल रहे। टेलीविजन प्रीमियर के जरिए हम अब फिल्म को आम जनता तक पहुंचाएंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।’’

bollywood,govinda,fryday ,बॉलीवुड,गोविंदा,फ्राई डे

इस फिल्म में फुकरे फेम अभिनेता वरुण शर्मा ने भी काम किया है। उनका कहना है कि, ‘‘गोविंदा के साथ काम करना वास्तव में एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं संजो कर रखूंगा, खास तौर से इसलिए कि वह एक दिग्गज हैं और उन कुछ अभिनेताओं में से हैं, जो इस शैली (हास्य) के मालिक हैं। बिना गलती के कॉमिक टाइमिंग को बनाए रखना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं गोविंदा और संजय मिश्रा जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर रहा था और इसलिए मुझे न केवल उनके स्तर से मेल खाने के प्रयास में दोहरी मेहनत करनी पडी, बल्कि एक छाप भी छोडनी पडी।’’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com