गोविन्दा की फिल्म का रीमेक होगी वरुण धवन की फिल्म, सारा आउट, आलिया इन

By: Geeta Sun, 06 Jan 2019 7:52:13

गोविन्दा की फिल्म का रीमेक होगी वरुण धवन की फिल्म, सारा आउट, आलिया इन

पिछले दिनों समाचार प्राप्त हो रहे थे कि निर्देशक डेविड धवन अपने बेटे वरुण धवन के साथ तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को साइन किया है। हालांकि पहले इस फिल्म के लिए सारा अली खान (Sara Ali Khan) के नाम के चर्चे हो रहे थे लेकिन फाइनली तौर पर इसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी जो वरुण धवन के साथ बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आ चुकी हैं और इस वर्ष ‘कलंक’ में नजर आएंगी। इन दोनों सितारों को लेकर बनने वाली यह फिल्म गोविन्दा की ‘कुली नं. 1 Coolie No 1’ का रीमेक होगी।

bollywood,govinda,coolie no 1,varun dhawan,david dhawan,sara ali khan,alia bhatt ,बॉलीवुड,गोविंदा,कुली न. 1,वरुण धवन,डेविड धवन,सारा अली खान,आलिया भट्ट

गत वर्ष भी इस फिल्म को लेकर समाचार आ रहे थे लेकिन अचानक से कहा गया कि वरुण धवन इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। तब भी डेविड धवन के ही इसे निर्देशित करने के समाचार थे। गौरतलब है कि गोविन्दा और करिश्मा कपूर अभिनीत ‘कुली नं. 1’ का निर्देशन भी डेविड धवन ने किया था। इसके बाद खबर आ रही है कि फिल्म को करने के लिए वरुण तैयार हो गए हैं। अब इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

इस फिल्म के साथ ही हाल ही में एक बेटी के पिता बने डेविड धवन के बडे बेटे रोहित धवन बतौर निर्माता फिल्मों में प्रवेश कर रहे हैं। हालांकि वे पहले से ही निर्देशक के तौर पर जाने जाते हैं। उनकी पिछली फिल्म साजिद नाडियाडवाला निर्मित ‘ढिशूम’ थी जिसमें वरुण धवन के साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com