Father's Day Special : ये बॉलीवुड फिल्मे झलकाती हैं एक पिता का प्यार

By: Kratika Wed, 17 June 2020 6:00:46

Father's Day Special : ये बॉलीवुड फिल्मे झलकाती हैं एक पिता का प्यार

बॉलीवुड में जितनी फिल्में मां पर बनाई गयी हैं उतनी ही फिल्म पिता के ऊपर भी बनी हैं। हालांकि, इनकी गिनती कुछ कम जरूर हो सकती है। लेकिन इन फिल्मों में पिता का बेशुमार प्यार और उनका स्नेह जरूर देखने को मिला है। हमारे बॉलीवुड में पिता-बेटे और पिता-बेटी के रिश्ते पर कई फिल्में बन चुकी हैं। आइए जानते है इन्हीं में से कुछ फिल्मों के बारे में जो इस खास दिन पर आपको अपने पापा के साथ बैठकर देखनी चाहिए...

father son relationship,fathers love,relationship between father and daughter,bollywood films,102 not out,paa,piku,waqt,fathers day 2020,dangal ,बॉलीवुड फिल्म, पिता के प्यार पर आधारित ये बॉलीवुड फिल्मे , फादर्स डे

दंगल

पूरी दुनिया में कमाई का नया इतिहास रचने वाली फिल्म 'दंगल' महावीर फोगट' जो पूर्व नेशनल लेवेल के पहलवान रह चुके है उनके जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक बाप जो हमेशा एक बेटे की चाह में जी रहा है। वो बेटा जो उसके लिए गोल्ड मेडल जीत कर ला सके। लेकिन चौथी बार भी उसे लड़की होती है। और फिर वह अपनी बेटियों के लिए समाज से लड़ता है और उसके आगे झुकता है। वो समाज जहां लड़कियां पहलवान नहीं होती,अखाड़े में नहीं उतरती और खेलना चाहें भी तो पहलवानी या कुश्ती नहीं लड़ती।

father son relationship,fathers love,relationship between father and daughter,bollywood films,102 not out,paa,piku,waqt,fathers day 2020,dangal ,बॉलीवुड फिल्म, पिता के प्यार पर आधारित ये बॉलीवुड फिल्मे , फादर्स डे

पीकू

बूढ़े पिता के संघर्ष की कहानी कहती साल 2015 में आई शुजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' ने बहुत कमाई की थी। फिल्म का विषय था बाप-बेटी का सम्बन्ध, फिल्म में अमिताभ एक ऐसे बूढ़े बाप बने हैं जो नौकरी से रिटायर्ड हैं और बीमारियों से परेशान, ऐसे में दीपिका पादुकोण ने एक ऐसी बेटी का किरदार निभाया है जो अपने पिता की बीमारी के साथ उनके बिगड़ते हुए मानसिक हालातों को अपने करियर के साथ साथ संभालती है।

father son relationship,fathers love,relationship between father and daughter,bollywood films,102 not out,paa,piku,waqt,fathers day 2020,dangal ,बॉलीवुड फिल्म, पिता के प्यार पर आधारित ये बॉलीवुड फिल्मे , फादर्स डे

पा

साल 2009 में अमिताभ, अभिषेक और विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'पा' ने सिनेमा जगत के कई रिकार्ड्स तोड़े जब प्रोजेरिया से पीड़ित बेटे का किरदार निभाया अमिताभ बच्चन ने और उसके पिता का किरदार खुद उनके बेटे अभिषेक ने निभाया। एक बेहद मार्मिक कहानी जो 13 साल के एक बीमार बच्चे की है जिसमे साहस और आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है। आर बाल्की ने इस फिल्म में पिता और पुत्र के एक अनोखे रिश्ते को दर्शाया है जो एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त है।

father son relationship,fathers love,relationship between father and daughter,bollywood films,102 not out,paa,piku,waqt,fathers day 2020,dangal ,बॉलीवुड फिल्म, पिता के प्यार पर आधारित ये बॉलीवुड फिल्मे , फादर्स डे

वक्त

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, शेफाली शाह थे। फिल्म में अमिताभ को कैंसर हो जाता है और वो अपने बिगड़ैल बेटे अक्षय को सही रास्ते पर लाने के लिए उसे घर से निकाल देते हैं। इस फिल्म में कई इमोशनल मोमेंट्स थे, जिसकी वजह से यह फिल्म आपको इमोशनल कर देगी।

father son relationship,fathers love,relationship between father and daughter,bollywood films,102 not out,paa,piku,waqt,fathers day 2020,dangal ,बॉलीवुड फिल्म, पिता के प्यार पर आधारित ये बॉलीवुड फिल्मे , फादर्स डे

102 नॉट आउट

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट का नाम इस लिस्ट में नया शामिल है। कैसे जिंदगी की जंग लड़ता हुआ एक पिता अपने बेटे दिल में दोबारा जिंदगी जीने की ख्वाहिश जगाता है। वो इस फिल्म में दिखाया गया है। ये फिल्म हर बेटे और बेटी के दिल को छुएगी। फिल्म देखते हुए आपकी आंखे भी नम हो जाएंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com