फिल्म 'लुका छुपी' का पहला पोस्टर रिलीज, नजर आई कार्तिक और कृति की जबरदस्त रोमांटिक बॉन्डिंग

By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Jan 2019 1:42:16

फिल्म 'लुका छुपी' का पहला पोस्टर रिलीज, नजर आई कार्तिक और कृति की जबरदस्त रोमांटिक बॉन्डिंग

कार्तिक और कृति की फिल्म 'लुका-छुपी' का पहला पोस्टर सामने आया है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में तैयार हो रही 'लुका-छिपी' एक रोमांटिक कॉमिडी फिल्म है। लक्ष्मण इससे पहले 'ब्लू', 'डियर जिंदगी' और 'इंग्लिश-विंग्लिश' जैसी फिल्मों की सिनिमटाग्रफी कर चुके हैं। फिल्म में कार्तिक एक रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पहले पोस्टर के साथ कार्तिक ने इस बात की भी जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर कल मतलब 24 जनवरी को आएगा।

कुछ समय पहले कार्तिक ने बताया था कि लुका छुपी की यात्रा बहुत ही मजेदार यात्रा रही है। यह फिल्म कब पूरी हुई पता भी नहीं चला। निर्देशक लक्ष्मण उतेकर जी आपके शांत स्वभाव के लिए धन्यवाद। सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री कृति और बड़े दिल वाले निर्माता दिनेश विजन, इनके अलावा पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना के साथ काम कर मजा आया। मुझे मेरी टीम के साथ बहुत सारी बातें सीखने मिली। लुका छुपी मेरे लिए एक विशेष फिल्म हैl

मेरे होम टाउन ग्वालियर और मथुरा के लोगों को ढेर सारा प्यार l मैं यह पागलपन मिस करूंगा l फिल्म लुका छुपी एक लव स्टोरी हैl दिनेश विजन के मुताबिक इस फिल्म का नाम पहले हमने मथुरा लाइव सोचा था लेकिन अब लुका छुपी के नाम से लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आएगी क्योंकि नई जनरेशन में दोनों काफ़ी लोकप्रिय हैं। फिल्म में कृति का रोल मथुरा की लड़की का है जो पढ़ने के लिए दिल्ली जाती है और वापस आने के बाद उसके लिए एक नई कहानी शुरू होती है। कार्तिक को ग्वालियर के लड़के के रूप में दिखाया जाएगा और उसके लिए उन्होंने वहां के टोन पर काम किया है। बता दे, कार्तिक की यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज होने वाली है। बता दे, 1 मार्च को अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी ‘सोन चिडिय़ा’ भी रिलीज होने वाली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com