चीन में प्रदर्शन से पूर्व ‘काबिल’ ने बनाया रिकॉर्ड, आमिर-सलमान सब रह गए पीछे

By: Geeta Thu, 16 May 2019 1:59:52

चीन में प्रदर्शन से पूर्व ‘काबिल’ ने बनाया रिकॉर्ड, आमिर-सलमान सब रह गए पीछे

ऋतिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म ‘काबिल’ ईद के मौके पर चाइना बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने जा रही है। राकेश रोशन निर्मित इस फिल्म ने चीन में प्रदर्शन से पूर्व ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है जो इससे पहले प्रदर्शित हुई किसी भी फिल्म ने नहीं बनाया है। ‘काबिल’ के जरिये ऋतिक रोशन ने इस मामले में बॉलीवुड के आमिर खान, सलमान खान को पीछे छोड़ दिया है।

Hrithik Roshan,yami gautam,kaabil,kaabil in china,kaabil china box office collection,entertainment,bollywood ,ऋतिक रोशन,यामी गौतम,संजय गुप्ता,काबिल,काबिल चीन में  प्रदर्शित ,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जो चीन में सर्वाधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है। बाहुबली, सुल्तान, सीक्रेट सुपरस्टार और इस तरह की फिल्मों के बाद अब काबिल चीन में सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज बन गई है क्योंकि इसे 15000 स्क्रीन मिलेंगे। अब तक आमिर खान निर्मित ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ पहली ऐसी फिल्म रही थी जिसे वहाँ पर 11,000 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया था।

Hrithik Roshan,yami gautam,kaabil,kaabil in china,kaabil china box office collection,entertainment,bollywood ,ऋतिक रोशन,यामी गौतम,संजय गुप्ता,काबिल,काबिल चीन में  प्रदर्शित ,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

काबिल वास्तव में एक दिलचस्प कहानी है और अभिनेता के प्रशंसकों ने फिल्म को पसंद किया है। यह तब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही जब यह पहली बार ‘रईस’ के साथ क्लैश होने के बावजूद रिलीज हुई। इस बार ईद के मौके पर 5 जून को सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘भारत’ भी दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है, और हम सोच रहे हैं कि दोनों फिल्मों की किस्मत क्या होगी। इस बीच, ऋतिक ने फिल्म की चीन में रिलीज के बारे में खबर साझा करते हुए कहा है, ‘काबिल मेरे दिल के बेहद करीब है और 5 जून, 2019 को चीन में अपनी रिलीज की घोषणा करते हुए, इसे और भी अधिक लोगों तक पहुँचते देखना रोमांचित करने वाले पल है।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com