पहचान कौन!! अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी का हाथ थामे नज़र आया यह अभिनेता, तस्वीर मिनटों में हुई वायरल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 03 Sept 2018 08:17:04

पहचान कौन!! अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी का हाथ थामे नज़र आया यह अभिनेता, तस्वीर मिनटों में हुई वायरल

अभिनेता फरहान अखतर Farhan Akhtar की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा व्यक्तिगत जिंदगी काफी चर्चा में रहती है। 2017 में फरहान अखतर अपनी पत्नी अधुना अख्तर से अलग हो गए थे। लेकिन पिछले कई दिनों से चर्चाएं हैं कि वह इन दिनों एंकर शिबानी दांडेकर Shibani Dandekar को डेट कर रहे हैं। दोनों के अफेयर की चर्चाएं इन दिनों तेजी से चल रही हैं। बार-बार फरहान और शिबानी रिलेशनशिप में होने का इशारा भी कर रहे हैं, लेकिन इस बारे में खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। हाल ही में शिबानी ने इंस्टाग्राम Instagram पर एक तस्वीर पोस्ट की है इसमें ‘हैप्पी बर्थडे शिबानी’ लिखा हुआ नजर आ रहा था और इसके साथ तस्वीर में फ्लाइंग किस की इमोजी भी लगी हुई है। इस शख्स का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन तस्वीर देखकर कोई भी आसानी से बता देगा कि शिबानी ने जिस शख्स का हाथ थामा हुआ है, वह कोई और नहीं बल्कि फरहान अख्तर ही हैं। ऐसा लग रहा है कि यह कपल अपने रिश्ते को जल्द ही ऑफीशियल करने को तैयार है।

bollywood,farhan akhtar,shibani dandekar,viral photo,instagram ,बॉलीवुड,फरहान अख्तर,शिबानी दांडेकर

बता दे, खबरों के अनुसार एक टीवी शो पर मुलाकात के बाद से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शिबानी इंडियन प्रीमियर लीग की एंकरिंग के जरिए काफी मशहूर हुईं।

वही फिल्मों की बात की जाये तो फरहान अख्तर को शोनाली बोस की अगल मूवी 'द स्काय इज पिंक' में देखा जाएगा। इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम भी लीड रोल्स में दिखेंगी। इसके अलावा वह जोया अख्तर की 'गली बॉयज', 'मिर्जापुर' और 'इनसाइड एज 2' के निर्माता भी हैं। फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में काम कर रहे फिल्मकार एवं अभिनेता फरहान अख्तर का कहना है कि खेलों से जुड़ी कहानियां समझने में आसान होती हैं। ये लोगों को प्रेरित करती हैं। फरहान ने यहां मंगलवार को अनिल कुंबले, रितेश सिधवानी, साकिब सलीम, रिया चक्रवर्ती और निधि अग्रवाल के साथ स्पोर्ट्सवियर ब्रांड डी : एफवाई के लॉन्च पर संवाददाताओं से यह बात कही।

bollywood,farhan akhtar,shibani dandekar,viral photo,instagram ,बॉलीवुड,फरहान अख्तर,शिबानी दांडेकर

बता दे, 2017 में एक्स वाइफ अधुना भबानी से तलाक के बाद फरहान अख्तर का नाम श्रद्धा कपूर से भी जुड़ चुका है, हालांकि एक्टर ने इन खबरों को हमेशा ही अफवाह करार दिया। दोनों के लिंकअप की खबरों के कुछ ही समय बाद हालांकि दोनों के ब्रेक अप की खबरें भी सामने आ गई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com