चर्चाओं में फरहान अख्तर की यह अगली फिल्म, धमाकेदार एक्शन की तैयारी

By: Priyanka Maheshwari Sun, 18 Feb 2018 09:42:49

चर्चाओं में फरहान अख्तर की यह अगली फिल्म, धमाकेदार एक्शन की तैयारी

निर्माता निर्देशक फरहान अख्तर अपनी सफल फ्रेंचाइजी ‘डॉन’ के तीसरे भाग की तैयारी में हैं। बॉलीवुड के गलियारों में इस फिल्म को लेकर अब हवाएँ गर्म होने लगी हैं। कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर ने डॉन-3 की पटकथा को पूरा कर लिया है और अब वे इसे इसी वर्ष के अन्त कर फ्लोर पर ले जाने की तैयारी हैं।

फरहान अख्तर के साथ-साथ शाहरुख खान भी संभवत: इसे लेकर आशान्वित हैं। हवाओं के अनुसार शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जीरो’ से फ्री होते ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। मूल रूप से अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘डॉन’ के रीमेक से शुरू हुआ यह सिलसिला अब गति पकडऩे लगा है। फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और निर्देशित ‘डॉन’ और ‘डॉन-2’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। फरहान ने ‘डॉन-2’ के अंत में दिखाया था कि इसका तीसरा भाग भी आएगा।

bollywood,farhan akhtar,don,don 3,Shah Rukh Khan,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,फरहान अख्तर,शाहरुख़ खान,डॉन,डॉन 3

इस फिल्म में ‘डॉन’ की भूमिका शाहरुख खान ही निभायेंगे लेकिन जंगली बिल्ली की भूमिका में कौन सी नायिका नजर आएंगी इस बात का सभी को इंतजार है। पिछली दो फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं। शाहरुख खान से बढ़ती नजदीकियों के चलते गौरी खान ने उनके साथ काम करने पर रोक लगा दी है जिसके चलते अब इस फिल्म के लिए किसी अन्य नायिका को तलाशा जाएगा।

डॉन का पहला भाग वर्ष 2006 में आया था। उसके पाँच साल (2011) बाद इसका दूसरा भाग आया था और अब 9 साल बाद अर्थात् 2020 में इसका तीसरा भाग प्रदर्शित होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com