इस फिल्म के निर्माण में लगे 10 साल, प्रदर्शन 18 जनवरी को, ट्रेलर जारी

By: Geeta Sat, 05 Jan 2019 1:28:04

इस फिल्म के निर्माण में लगे 10 साल, प्रदर्शन 18 जनवरी को, ट्रेलर जारी

हाल ही में एक ऐसी फिल्म का ट्रेलर देखने का मौका मिला जिसे बनने में ही एक दशक का वक्त लग गया। लेकिन ट्रेलर देखने के बाद ऐसा महसूस नहीं होता है कि इसे 10 वर्ष पूर्व बनाना शुरू किया गया था। अपने कथानक और प्रस्तुतिकरण के कारण यह फिल्म आज की परिस्थितियों को बयां करती नजर आती है। फिल्म का नाम ‘द फकीर ऑफ वेनिस (The Fakir of Venice)’ है, जो अब 18 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और अन्नू कपूर (Annu Kapoor) नजर आएंगे। ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि यह फिल्म अपने ही किस्म की एक हास्य प्रधान फिल्म है।

फिल्म का कथानक मानव व्यवहार को लेकर बुना गया है। इसमें बताया गया है कि दो भारतीय लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे कमाने के लिए वेनिस जाते हैं। फिल्म में फरहान ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसे किसी फकीर को ढूंढने का काम मिला है जो खुद को रेत में दबा सके। फिल्म में अन्नू कपूर ने एक ऐसे झोंपडपट्टी में रहने वाले व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसे फरहान फकीर बनाकर वेनिस ले जाते हैं। हालांकि यह फिल्म एक दशक पूर्व बनाई गई थी लेकिन फिल्म का कथानक, प्रस्तुतिकरण और अभिनय अभी का नजर आ रहा है।

फिल्म का निर्देशन आनंद सुरापुर ने किया है। निर्देशक ने एक साक्षात्कार में कहा था कि फिल्म निर्माण में आ रही दिक्कतों के चलते इस फिल्म में इतना विलम्ब हुआ है। लेकिन मुझे विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को अपने साथ जोडने में कामयाब होगी। अब देखने वाली बात यह है कि अपने प्रदर्शन के बाद यह कितना दर्शकों को अपने साथ जोड पाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com