जब टॉयलेट में रणवीर सिंह के साथ सेल्फी लेने लगा फैन...

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Mar 2018 4:15:10

जब टॉयलेट में रणवीर सिंह के साथ सेल्फी लेने लगा फैन...

अपने चुलबुले अंदाज के लिए पहचाने जाने वालें रणवीर सिंह हाल ही में न्यूज 18 के राइजिंग इंडिया इवेंट में पहुचे। वहा पहुँच कर उन्होंने दिल खोलकर बातें की। इवेंट के दौरान उन्होंने कई मजेदार अनुभव शेयर किए। जब उनसे उनकी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कई ऐसे किस्से बताए, जो अब से पहले सामने नहीं आए थे।

रणवीर सिंह ने बताया कि मुझे लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता है। भीड़ देखकर मैं उत्साहित हो जाता हूं। मेरे इस एटीट्यूड पर प्रियंका चोपड़ा अक्सर मुझसे कहती हैं, 'तू वो लड़का है जो हर बार घर जाके बोलेगा, देखो मां मैं स्टार बन गया।'

बॉलीवुड स्टार रणवीर ने अपनी फैन फॉलोइंग के बारे में पूछे जाने पर एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार वह टॉयलेट में थे, तभी एक फैन उनके पास आया और सेल्फी लेने लगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल ने अब काफी चीजें मुश्किल कर दी हैं। आपको पता नहीं चलता कब कौन आपको रिकॉर्ड कर रहा है।

सोशल मीडिया ने फैंस को अपने फेवरेट स्टार की जिंदगी में दाखिल होने का बहुत आसान रास्ता दे दिया है। उन्होंने एक और ऐसा ही अनुभव बताया, 'एक बार मैं बाथरूम से बाहर आ रहा था और एक लड़का मुझे शूट कर रहा था, जबकि उस वक्त मैंने कपड़े भी नहीं पहने थे और मैंने तब घबराहट में भागकर उसका फोन लेकर वो वीडियो डिलीट किया।

रणवीर सिंह ने इस साल की शुरुआत अपनी फिल्म पद्मवात के साथ की थी। ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने जिस अंदाज में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अभिनीत किया है, उसे देखने के बाद निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है इस किरदार को कोई अन्य अभिनेता नहीं कर सकता था। जो क्रूरता और खौफ रणवीर ने अपनी अदाकारी से पैदा किया उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। जल्द ही उनकी फिल्म गुली बॉय भी रिलीज होने वाली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com