असफल हुई इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’, 3 दिन में कमाए सिर्फ इतने से, लागत निकालना हुआ मुश्किल

By: Geeta Mon, 21 Jan 2019 7:17:59

असफल हुई इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’, 3 दिन में कमाए सिर्फ इतने से, लागत निकालना हुआ मुश्किल

लंबे समय बाद बतौर निर्माता अभिनेता वापसी करने वाले इमरान हाशमी को एक बार फिर असफलता का मुंह देखना पड़ा है, जब उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘चीट इंडिया’ को तीन दिन के अंदर ही सुपर फ्लॉप का तमगा दे दिया गया। इस फिल्म ने तीन दिन के सफर में मात्र 6.80 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 1.71 करोड़ की ओपनिंग ली थी। रविवार को इसने 2.64 करोड़ का कारोबार किया, जबकि शनिवार को दूसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 2.45 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

bollywood,emraan hashmi,cheat india,cheat india box office collection ,बॉलीवुड,चीट इंडिया,इमरान हाशमी,चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

फिल्म की असफलता में सबसे बड़ा योगदान विक्की कौशल की ‘उरी’ का रहा है, जो दर्शकों को अपनी ओर चुम्बक की तरह खींच रही है। इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 38 करोड़ का कारोबार करके एक रिकॉर्ड कायम किया है। इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरी की इस फिल्म का नाम पहले ‘चीट इंडिया’ था, लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद इसमें ‘वाय’ शब्द जोड़ दिया गया। यह परिवर्तन प्रदर्शन के एक सप्ताह पूर्व ही किया गया था। फिल्म भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती है और इसमें दिखाया गया है कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है और नकल धंधा बन चुका है। फिल्म में इमरान हाशमी ऐसे चीटर बने हैं जो इंजीनियरिंग और मेडिकल में जाने वाले स्टूडेंट्स से मोटी फीस लेकर उनकी जगह किसी दूसरे से परीक्षा दिलवा देता है, जिसने इसे अपना पेशा बना लिया और करोड़पति हो गया।

bollywood,emraan hashmi,cheat india,cheat india box office collection ,बॉलीवुड,चीट इंडिया,इमरान हाशमी,चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में लगभग 25 करोड़ की लागत आई है जो इसके प्रथम तीन दिन के कारोबार को देखते हुए बताती है कि यह लागत निकलना तो दूर की कौड़ी है, यह फिल्म एक सप्ताह के प्रदर्शन में अपने सिनेमाघरों का किराया तक नहीं निकाल पायेगी। वाय चीट इंडिया के साथ रिलीज हुई गोविंदा की रंगीला राजा और अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैंया की हालत तो और भी बुरी है और इन फिल्मों का कारोबार तो सिर्फ लाखों में ही सिमट कर रह गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com