ड्रग्स केस: अर्जुन के घर से मिली बैन दवाइयां, NCB ने क़ब्ज़े में लिए एक्टर के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट

By: Pinki Mon, 09 Nov 2020 5:11:48

ड्रग्स केस: अर्जुन के घर से मिली बैन दवाइयां, NCB ने क़ब्ज़े में लिए एक्टर के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट

बॉलीवुड ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है उन्हें इसकी सूचना सूत्रों से मिली है। अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित आवास पर एनसीबी की टीम लगभग 2 घंटे रही। एनसीबी अधिकारियों ने अर्जुन के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को कब्ज़े में ले लिया है और उन्हें इनवेस्टिगेशन में शामिल होने के लिए समन जारी किया है।

11 नवम्बर को अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने अपने मुंबई स्थित दफ्तर में हाजिर होने के लिए समन भेजा है। अर्जुन रामपाल के घर से कुछ डिजिटल डिवाइस सीज किया है, जिसकी जांच NCB करेगी।

साथ ही अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला को भी NCB ने समन किया है। NCB के टॉप अफसर के मुताबिक रामपाल के घर से बैन मेडिसिन बरामद हुआ जो NDPS एक्ट में आता है। इसके चलते अब उनकी पार्टनर से भी पूछताछ होनी है।

यहां बताते चलें कि अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस के भाई एजिसिलाओस डिमिट्रियाडेस ड्रग्स केस में पहले ही फंसे हुए हैं। उन्हें एनसीबी ने रविवार (8 नवम्बर) को फिर हिरासत में लिया था। इससे पहले अक्टूबर में एजिसलाओस को एनसीबी ने गिरफ़्तार किया था। एजिसिलाओस दक्षिण भारतीय नागरिक हैं। बाद में उन्हें एनडीपीएस की अदालत ने कुछ शर्तों पर ज़मानत दे दी थी थी।

एजिसिलाओस के पास से हशीश और Alprazolam की टेबलेट्स मिली थीं। ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से बैन हैं। एजिसिलाओस का कनेक्शन Omega Godwin नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था। Omega Godwin के नाम लेने पर एजिसिलाओस को गिरफ्तार किया गया था। इस बात की पुष्टि जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की थी।

रविवार को एनसीबी ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर रेड मारी थी। खबर है कि फिरोज के घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुए हैं। इस रेड के समय नाडियाडवाला अपने घर पर उपस्थित नहीं थे।

बता दें कि ड्रग्स के केस में रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रिया को अक्टूबर में बेल दे दी गयी थी। उन्होंने 28 दिन जुडिशल कस्टडी में बिताए हैं। रिया से पहले उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। वह अभी भी कस्टडी में हैं और उनकी बेल की अर्जी खारिज की जा चुकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com