अभिषेक बच्चन के बिना नहीं बनेगी ‘धूम-4’, बदलेगा खल-पात्र!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 31 Jan 2018 2:35:52

अभिषेक बच्चन के बिना नहीं बनेगी ‘धूम-4’, बदलेगा खल-पात्र!

पिछले तीन साल से आदित्य चोपड़ा और भारत की सबसे ज्यादा सफल सीरीज ‘धूम’ की अगली कड़ी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को लेकर लम्बे समय से चर्चाएँ चल रही हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। सलमान खान की ‘दबंग’ ‘धूम’ के बाद ऐसी सीरीज है जो बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक सफल रही है। इस सीरीज की पहली फिल्म में अभिषेक के साथ जॉन अब्राहम, दूसरी में ऋतिक रोशन और तीसरी में आमिर खान नजर आए थे। आमिर खान अभिनीत धूम-3 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कारोबार किया है।

धूम-4 की चर्चा तब से ज्यादा होने लगी जब 2015 में यशराज फिल्म्स की तरफ से ट्विटर पर ‘धूम रीलोडिड’ नाम का वीडियो पोस्ट किया गया था। इसके बाद कहा जाने लगा कि इस बार फिल्म में शाहरुख खान नजर आएंगे, या फिर सलमान खान नजर आएंगे जो चोर बनकर अभिषेक को हराएंगे। बीच में तो इस बात की खबरें तक मीडिया में छायी कि धूम-4 में अभिषेक की जगह रणवीर सिंह लेंगे।

bollywood,dhoom 4,abhishek bachchan,bollywood news ,बॉलीवुड,धूम-4,अभिषेक बच्चन,बॉलीवुड न्यूज़

हाल ही में पीटीआई को दिए अपने एक साक्षात्कार में अभिषेक बच्चन ने खुलकर धूम-4 के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद आदित्य चोपड़ा के फोन का इंतजार है, ताकि उन्हें पता चल सके कि फिल्म को लेकर क्या प्रोग्रेस है। अगर बात अभी की करूं तो मुझे खुद नहीं पता कि फिल्म को लेकर क्या प्लान हो रहा है। जैसे ही कुछ होगा हम लोग जरूर मीडिया में इस बात की घोषणा करेंगे।

अभिषेक बच्चन के इस साक्षात्कार से यह तो पता नहीं चलता है कि धूम-4 में खलनायक बनकर कौन सा नायक आएगा लेकिन इस बात का सबूत जरूर मिलता है कि उनकी भूमिका सिर्फ वो ही निभाएंगे कोई और नहीं। अब यह तो वक्त के गर्भ में छिपा है कि कौन सा अभिनेता खलपात्र को अभिनीत करेगा और कौन सा अभिषेक बच्चन के स्थान पर आएगा। हमें जैसे ही इस फिल्म के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है हम लाइफ बैरी डॉट कॉम के पाठकों को उससे जरूर अवगत कराएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com