दीपिका का खुलासा, ‘रणवीर से मिली तो रिलेशनशिप से थक चुकी थी’

By: Geeta Thu, 03 Jan 2019 6:57:26

दीपिका का खुलासा, ‘रणवीर से मिली तो रिलेशनशिप से थक चुकी थी’

गत नवम्बर माह में 6 साल से रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधी दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि, वह पहले भी कई रिलेशनशिप में रह चुकी है और उनका कई बार दिल भी टूट चुका है। लेकिन जब वह रणवीर से मिली तो वह रिलेशनशिप से काफी थक चुकी थीं। उन्होंने किसी के संग कैजुअल डेटिंग नहीं की है।

अपने साक्षात्कार में उन्होंने आगे कहा है कि जब मैं 2012 में रणवीर से मिली तो मैंने उनसे कहा कि मुझे हमारे बीच एक कनेक्शन दिखता है। वह रणवीर को पसन्द करती थी और इसे छिपाना नहीं चाहती थी। लेकिन मैं इसे स्वीकार नहीं करना चाहती थी।

bollywood,deepika padukone,ranveer singh ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह

रणवीर के संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि रिलेशनशिप में आने वाले उतार चढाव के बावजूद भी हमने कभी अनिश्चित महसूस नहीं किया, न ही हमारा आपस में कोई गंभीर झगडा हुआ।

गौरतलब है कि इस दीपिका और रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में एक साथ नजर आए थे। वहीं दूसरी ओर रणवीर की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘सिम्बा’ बॉक्स ऑफिस पर आशातीत सफलता प्राप्त कर रही है। यह फिल्म जहां पहले वीकेंड में भारत में 75 करोड से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है, वहीं दूसरी ओर इसने वैश्विक स्तर पर 131 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

आने वाले वर्ष में रणवीर जहाँ फरवरी में जोया अख्तर की ‘गल्ली बॉय’ में नजर आएंगे, वहीं दीपिका मेघना गुलजार के निर्देशन में बनने जा रही अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘छपाक’ में काम करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग आगामी मार्च माह में शुरू होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com