दीपिका की बढी हुई फीस ने घटाए निर्माता, इसीलिए खोला प्रोडक्शन हाउस

By: Geeta Fri, 04 Jan 2019 1:44:25

दीपिका की बढी हुई फीस ने घटाए निर्माता, इसीलिए खोला प्रोडक्शन हाउस

गत नवम्बर 2018 में शादी के बंधन में बंधी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शादी के बाद अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसके तले वे ‘छपाक ’ नामक फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसमें वे स्वयं अभिनय भी करेंगी। इसके अतिरिक्त वे एक सुपर वुमन वाली फिल्म करने जा रही हैं जिसकी इन दिनों पटकथा फाइनल होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का निर्माण भी दीपिका अपनी एक दोस्त के साथ मिलकर करेंंगी। इन दो फिल्मों के अलावा दीपिका पादुकोण के पास कोई और फिल्म नहीं है। पिछले वर्ष उन्होंने सिर्फ पद्मावत में काम किया था।

bollywood,deepika padukone,laxmi agarwal biopic,meghna gulzar ,बॉलीवुड,छपाक,दीपिका पादुकोण,लक्ष्मी अग्रवाल,मेघना गुलज़ार

ट्रेड पंडितों ने अब बताया है कि दीपिका की फिल्में साइन न करने के पीछे शादी अहम वजह नहीं थीं। बडा कारण था उनकी फीस जो अब 14 करोड हो गई है। ऐसे में कुछ ही निर्माता उनके पास फिल्मों के प्रस्ताव लेकर आ रहे थे। यही वजह रही कि दीपिका अब खुद फिल्म निर्माता बनकर आ रही है।

आगामी मार्च माह से वे अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं जिसे मेघना गुलजार ( Meghna Gulzar) निर्देशित करने जा रही हैं। इससे पहले मेघना ने गत वर्ष ‘राजी’ जैसी फिल्म दी है। ‘छपाक’ के नाम से बनने वाली यह फिल्म एसिड पीडित लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की बायोपिक है, जिसमें दीपिका लक्ष्मी की भूमिका स्वयं निभाने जा रही हैं। इस फिल्म में दीपिका के ऊपर कई प्रभावशाली वीएफएक्स के दृश्य फिल्माये जायेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com