
परदे पर शादीशुदा जिन्दगी जीने वाले कई बॉलीवुड सितारे ऐसे भी है जिन्होंने अभी तक शादी का लड्डू नहीं चखा है इन सितारों में कई मशहूर कंवारे भी है और कई ऐसे भी जो लगते नहीं है कि कंवारे होंगे । आधी से ज्यादा उम्र पर कर चुके ये बॉलीवुड सेलेब्स कब तक बिना शादी के रहेंगे वो तो ये ही जानते हैं । आज हम बता रहे है आपको ऐसे ही कंवारे सेलेब्स जिनके नाम देखिये आप भी

कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक करण जोहर 45 साल के हो गये हैं और अभी तक बिना शादी के जिन्दगी जी रहे है। हाल ही में करन सेरोगासी से 2 बच्चों के पिता बने हैं।

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष ने अभी तक शादी नहीं की, मनीष की उम्र 54 साल हो गई है।

50 की उम्र के सलमान खान सबसे पसंदीदा हेंडसम बैचलर हैं। कई हसीनाओं से सलमान का अफेयर रहा पर आज भी सलमान कंवारे हैं।

दक्षिण भारतीय फिल्मो के सुपरस्टार प्रभास 37 साल के हो गये हैं और अभी तक कंवारे हैं। बाहुबली 2 आने वाली फिल्म है जिसके बाद कहा जा रहा है प्रभास शादी करेंगे।

विनोद खन्ना के बेटे अक्षय ने कई फिल्मो में बेहतरीन अभिनय किया लेकिन वो स्टारडम नही पा पाए जो अन्य एक्टर्स को मिला। 40 पार होने के बावजूद अक्षय अभी तक कंवारे है।














