अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों से परेशान बिपाशा बासु ने तोड़ी चुप्पी

By: Priyanka Maheshwari Thu, 18 Jan 2018 09:59:51

अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों से परेशान बिपाशा बासु ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी दिनों से चर्चा में हैं। अभी कुछ दिनों पहले उनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें उनका बेबी बम्प दिख रहा था, हालांकि वो फोटो एडिट की गई थी। लेकिन अब बिपाशा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक स्पा से बाहर आकर कार में बैठती हैं। इस दौरान बिपाशा अपने बैग से अपना पेट छिपा लेती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से फिर से बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबरें फिर आने लगी हैं। वही कुछ दिन पहले कुछ दिनों पहले बिपाशा को करण के साथ एक हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया था। उस समय भी यही कहा जा रहा था कि बिपाशा प्रेग्नेंट हैं और इसी वजह से वो वहां गईं। लेकिन अब बिपाशा ने गर्भवती होने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देतें हुए इन खबरों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने ट्विट कर कहा, "मैं एक बैग अपनी गोद में लेकर अपनी कार में बैठ रही थी और तभी वहां कुछ मीडिया वालों ने फिर से मुझसे गर्भवती होने के बारे में पूछना शुरू कर दिया। मैं गर्भवती नहीं हूं। इससे परेशान हो चुकी हूं। शांत रहिए। यह केवल तभी होगा जब हम चाहेंगे।"

बिपाशा और करण 2015 में आई फिल्म 'अलोन' में साथ दिखाई दिए थे और दोनों 2016 में शादी के बंधन में बंध गए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com