100 करोड़ के नजदीक पहुँची ‘बदला’, अक्षय कुमार की ‘बेबी’ को पीछे छोड़ा
By: Geeta Fri, 05 Apr 2019 5:39:52
गत 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदर्शित हुई निर्देशक सुजॉय घोष की अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई का नमूना पेश करते हुए 100 करोड़ी क्लब में दस्तक देने की तैयारी कर ली है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक ग्रॉस 98.75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। नेट कारोबार इसका 83.69 करोड़ हो चुका है। बीते गुरुवार को इसने सफर का चौथा सप्ताह पूरा कर लिया और 5 अप्रैल से इसने 5वें सप्ताह का सफर शुरू कर दिया है।
वैश्विक स्तर पर 125 करोड़ से ज्याद का कारोबार करने में सफल हो चुकी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह अपने 5वें वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर नेट 85 करोड़ के आंकड़े को प्राप्त करने में सफल हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अपना लाइफ टाइम कारोबार 90 करोड़ तक कर लेगी। तरण आदर्श ने इसके आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि फिल्म ने चौथे सप्ताह में शुक्रवार को 70 लाख, शनिवार को 1.20 करोड़, रविवार को 1.45 करोड़, सोमवार को 55 लाख, मंगलवार को 50 लाख, बुधवार को 45 लाख और गुरुवार को 40 लाख का कारोबार करते हुए अपने कारोबार को 83.69 करोड़ तक पहुंचाने में कामयाब रही है। उम्मीद है यह अपने 5वें वीकेंड में 85 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। अब तक के कारोबार से यह फिल्म सुपर हिट साबित हो गई है।
#Badla held steadily on weekdays... Should cross ₹ 85 cr in Weekend 5... Has an outside chance of crossing ₹ 90 cr... [Week 4] Fri 70 lakhs, Sat 1.20 cr, Sun 1.45 cr, Mon 55 lakhs, Tue 50 lakhs, Wed 45 lakhs, Thu 40 lakhs. Total: ₹ 83.69 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 98.75 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2019
स फिल्म ने अपने अब तक के प्रदर्शन से 4थे सप्ताह में अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ को मात देने में सफलता प्राप्त कर ली है। अक्षय कुमार की नीरज पांडे निर्देशित फिल्म ने लाइफ टाइम 81.83 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म में तापसी पन्नू भी नजर आई थीं। ‘बेबी’ तापसी के करिअर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी हुई थी, लेकिन अब यह तीसरे नम्बर पर आ गई है। ‘बदला’ ने उसे एक स्थान नीचे सरकाने में सफलता प्राप्त की है।