आयुष्मान और शूजित ने छोडी जॉन की फुटबॉल बायोपिक
By: Geeta Thu, 10 Jan 2019 4:32:57
हिन्दी सिनेमा में ‘मद्रास कैफे’ और ‘विक्की डोनर’ जैसी फिल्में साथ में करने वाले जॉन अब्राहम और शूजित सरकार की दोस्ती में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह दोनों मिलकर फुटबाल बेस्ड एक फिल्म पर काम करने वाले थे, जिसका शीर्षक 1911 रखा गया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना को बतौर मुख्य नायक के साइन किया गया था। इसके बाद आयुष्मान खुराना ने अपने भाई अपार शक्ति खुराना को भी फिल्म में शामिल किया जो नेशनल लेवल फुटबॉलर रह चुके हैं।
काफी लम्बे वक्त से यह फिल्म अपने फ्लोर पर जाने की राह देख रही थी लेकिन अब जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार आयुष्मान खुराना और शूजित सरकार ने इस फिल्म को छोड़ दिया है। हालांकि इसके पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हैं।
इसके साथ ही जॉन अब्राहम अब इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार और निखिल आडवाणी के साथ कर रहे हैं। फिल्म को अब निखिल आडवाणी निर्देशित करेंगे, जो इन दिनों जॉन की ही फिल्म ‘बाटला हाउस’ को निर्देशित कर रहे हैं। ‘बाटला हाउस’ का निर्माण जॉन इन दोनों के साथ ही कर रहे हैं। उनकी गत वर्ष प्रदर्शित दोनों फिल्मों—सत्यमेव जयते और परमाणु—ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी।