दिल दहला देगा अनुष्का शर्मा की ‘परी’ का यह नया टीजर, डर से कांप जाएंगे आप #VIDEO

By: Sandeep Gupta Wed, 07 Feb 2018 2:05:58

दिल दहला देगा अनुष्का शर्मा की ‘परी’ का यह नया टीजर, डर से कांप जाएंगे आप #VIDEO

अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन में बन रही बहु-प्रतीक्षित फिल्म 'परी' का फाइनल टीजर आज रिलीज हुआ। इसके पहले 'परी' के आए टीजर और पोस्टर से यह सबसे ज्यादा खौफनाक है। अनुष्का ने फिल्म के इस नए टीजर को ट्विटर पर शेयर करके लिखा, “ये बस एक रिमाइंडर है। ये कोई परियों की कहानी नहीं है।” फिल्म का ये नया टीजर इसके पिछले टीजर से भी ज्यादा डरावना नजर आ रहा है। टीजर की बात करें तो शुरुआत में एक घर नजर आता है। जहां लाइट जल रही होती है और थोड़ी देर में एक कांच के टूटने की आवाज आती है और घर में अंधेरा छा जाता है। जिसके बाद आता है कहानी में ट्वीस्ट। जब अनुष्का इस आवाज का पीछा करने की कोशिश करती हैं तो कमरे के एक कोने में उन्हें अपनी ही हमशक्ल खून से सनी नजर आती है। यह सीन बेहद डरावने तरीके से फिल्माया गया है।

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रता चटर्जी, रजत कपूर और रीता बिहारी चक्रवर्ती ने भी काम किया है। इस फिल्म का निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्स ने किया है। ये फिल्म 2 मार्च, 2018 को होली के मौके पर रिलीज हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com