'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर विवाद, भड़कीं किरण खेर- विरोधी मानसिकता वाले लोग इस फिल्म पर राजनीति कर रहे
By: Priyanka Maheshwari Sat, 29 Dec 2018 5:36:11
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister)' का ट्रेलर रिलीज होते ही इसको लेकर राजनैतिक बहस भी छिड़ गई है। अब इस विवाद में अनुपम खेर की पत्नी और चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद किरण खेर भी कूद गई है। जब उनसे फिल्म को लेकर उठे विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरे पति ने मूवी ने डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है और उन्होंने बेहद शानदार अभिनय किया है। सच कहूं तो इस फिल्म में उनका किरदार उनकी अब तक की बेहतरीन फिल्मी किरदारों में से एक है। लेकिन इसका विरोध हो रहा है और विरोधी मानसिकता वाले लोग इस फिल्म पर राजनीति कर रहे हैं। करने दो, जिसने विरोध करना है। कांग्रेसी जितना इस फिल्म का विरोध करेंगे, फिल्म उतनी ही लोकप्रिय होगी।
ऋषि कपूर ने भी करी अनुपम खेर की तारीफ
बॉलीवुड के दिग्गज स्टार ऋषि कपूर ने इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर को बधाई दी। ऋषि कपूर ने फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टिर' को शानदार बताया और अनुपम खेर की तारीफ में कसीदे पढ़ें।
ऋषि कपूर ने शुक्रवार को ट्वीट कर अनुपम खेर को इस फिल्म के लिए बधाई दी। ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- 'फिल्म का ट्रेलर शानदार है। फिल्म पॉलिटिकल होने के साथ साथ इंटरेस्टिंग भी है। फिल्मों में अपनी शैली को लेकर आपका जो पैशन है वो बेहतरीन है। यही आप अपने एक्टिंग स्कूल में भी सिखाते हैं। और फिल्म में अक्षय खन्ना का लुक भी काफी प्रभावी है। पहले से ही आपको बधाई।' हालांकि, इसके बाद अनुपम खेर ने ज्यादा समय नहीं लिया और तुरंत उस ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ऋषि कपूर को धन्यवाद दिया और कहा आपके प्यार और उत्साह के लिए दिल से बधाई। 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टिर' साथ में न्यूयॉर्क में देखेंगे।
Thank you so much dearest @chintskap for your love and appreciation. New York mein saath mein dekhenge #TheAccidentalPrimeMinister.🙏😍 https://t.co/ozMSy0ZEHz
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 28, 2018
पूरा भरोसा है, फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ेगी
सांसद खेर ने कहा कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और उनको इस बात का पूरा भरोसा है कि यह फिल्म कई रिकार्ड तोड़ेगी। डायरेक्टर करोड़ों रुपये लगाकर एक फिल्म बनाता है। ऐसे में किसी फिल्म का विरोध करना सरासर गलत है। ये उसकी मेहनत पर सवाल उठाने जैसा है। खेर ने ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म के निर्देशन की तारीफ की।
साथ ही विरोधियों खासकर कांग्रेसियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री दफ्तर के पूर्व सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है, तो फिर इसमें गलत क्या है। अनुपम खेर ने कहाँ 'जितना ज़्यादा वे (कांग्रेस नेता) विरोध करेंगे, उतना ही ज़्यादा प्रचार फिल्म को हासिल होगा। पुस्तक वर्ष 2014 से बाज़ार में है, तब से अब तक तो कोई विरोध नहीं किया गया, सो, फिल्म भी उसी पर आधारित है।' अभिनेता अनुपम खेर (Anupam kher) ने कहा कि इस फिल्म को 'ऑस्कर' के लिए नॉमिनेट होना चाहिए। बजाय इसके हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं। अनुपम खेर ने दावा किया कि दर्शकों को मनमोहन सिंह का किरदार बहुत पसंद आएगा।
बता दें कि फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होनी है। गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसके बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और कांग्रेसी इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।