अनिल कपूर: पुत्र के लिए बनाना चाहते हैं इस फिल्म का रीमेक
By: Geeta Mon, 07 Jan 2019 1:14:12
अनिल कपूर बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम रखते हैं। सफल नायक के दौर को भोगने के बाद वर्तमान में वे बतौर चरित्र अभिनेता स्वयं को उसी तरह ढाल रहे हैं जिस तरह से अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने स्वयं को ढाला। आगामी माह अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाले अनिल कपूर (Anil Kapoor) की दिली इच्छा है कि वे अपने पुत्र हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan kapoor) को बॉलीवुड में स्थापित कर सकें। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जियाँ’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाले हर्षवर्धन कपूर ने सिर्फ दो फिल्मों में काम किया है और दोनों का हश्र बुरा हुआ है।
ऐसे में पिता अनिल कपूर की चाह है कि वे अपने बेटे के लिए सुभाष घई की फिल्म ‘राम-लखन’ का रीमेक बनाएं जिसमें उनके पुत्र हर्षवर्धन ‘लखन’ की भूमिका को जीयें। बताया जा रहा है कि अनिल कपूर ने इस बारे में सुभाष घई से बात की है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा होगी।
वैसे कुछ वर्ष पूर्व भी यह फिल्म चर्चाओं में रही थी। जब करण जौहर और रोहित शेट्टी ने पहली बार एक-दूसरे के साथ काम करने की घोषणा की थी। तब उन्होंने राम-लखन के रीमेक की धमाकेदार अनाउंसमेंट की। इस फिल्म के रीमेक के पोस्टर तक जारी कर दिए गए थे। अफसोस करण जौहर रोहित शेट्टी को अपनी इस रीमेक के लिए कोई ‘राम’ नहीं मिल पाया था।