अनिल कपूर ने कहा, प्रधानमंत्री से मिलना ख्वाब का पूरा होने जैसा

By: Geeta Tue, 22 Jan 2019 7:09:27

अनिल कपूर ने कहा, प्रधानमंत्री से मिलना ख्वाब का पूरा होने जैसा

बॉलीवुड में ‘झकास’ के नाम से मशूहर अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों फिल्मों में चरित्र भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें उनके साथ 26 साल बाद माधुरी दीक्षित नजर आएंगी। इस फिल्म में इन दोनों ने पति पत्नी की भूमिका का निर्वाह किया है।

पिछले दिनों में अनिल कपूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। अपनी इस मुलाकात का जिक्र उन्होंने ‘टोटल धमाल’ के अवसर पर उपस्थित हुई मीडिया से किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर काफी खास रहा। उनका ऐसा मानना है कि ऐसा होना उनकी किस्मत में लिखा था और यह काफी प्रेरणादायक रहा। उन्हें कई सालों से उनसे मिलने का इंतजार था, हालांकि ऐसा कभी हो नहीं पाया। चूंकि किस्मत में लिखा था शायद इस वजह से इस बार उनका यह इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार मोदी जी से उनके मिलने का ख्वाब पूरा हो गया।

bollywood,anil kapoor,pm narendra modi,total dhamaal ,बॉलीवुड,अनिल कपूर,टोटल धमाल,नरेन्द्र मोदी

अपने इस अनुभव के बारे में बताते हुए अनिल कपूर कहते हैं कि उनका व्यक्तित्व वाकई में काफी प्रेरणादायक है। वह मोदी जी से इस कदर प्रभावित हुए कि आखिरकार उन्होंने ऐसा कह ही डाला कि शायद ही आज तक उनकी मुलाकात ऐसे किसी शख्सियत से हुई जो देश के लिए इस हद तक कड़ी मेहनत करते हैं।

नरेंद्र मोदी को अगली बार प्रधानमंत्री बनना चाहिए या नहीं, के सवाल पर बॉलीवुड के इस अनुभवी कलाकार ने कहा कि यह सभी के लिए देखने वाली बात है कि अगले चुनाव में क्या होता है या किस तरह के परिणाम आते हैं, लेकिन अभी इस मंच पर खड़े होकर राजनीति के बारे में चर्चा न ही करें तो बेहतर है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com