#MeToo: रेप के आरोपों में घिरे आलोक नाथ को मिली अग्रिम जमानत, बताई खामोश रहने की वजह

By: Priyanka Maheshwari Tue, 08 Jan 2019 09:22:32

#MeToo: रेप के आरोपों में घिरे आलोक नाथ को मिली अग्रिम जमानत, बताई खामोश रहने की वजह

भारत में मीटू कैम्पन की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोपों के बाद बॉलीवुड में कई दिग्गजों पर इस प्रकार के आरोप लगाये गए। इन्हीं दिग्गजों में शामिल थे आलोक नाथ जिन पर पटकथा लिखिका और निर्देशिका विनता नंदा ने रेप का आरोप लगाया था। इन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि मेरे साथ आलोक नाथ ने 19 वर्ष पूर्व उस समय रेप किया था जब वे जी टीवी के सोप ओपेरा ‘तारा’ पर काम कर रही थी। बीते गुरुवार को आलोकनाथ ने गिरफ्तारी के डर से मुंबई सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी हालाकि इसे पहले खारिज कर दी थी लेकिन अब उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई है। वह आखिरकार सशर्त रूप से बोलने के लिए सामने आ गए। आलोक ने कहा कि माननीय अदालत और मेरे वकीलों ने मुझे अभी पूरी तरह से चुप रहने की सलाह दी है। वास्तव में, मैं पूरे समय शांत रहा हूं। हो सकता है, कुछ शब्द मेरे मुंह से गुस्से में निकल गए हों। अन्यथा, मैं तीन महीने से पूरी तरह शांत रहा हूं।

alok nath,metoo,rape accusations,vinta nanda,bollywood actor,metoo campaign ,आलोक नाथ

आलोकनाथ ने कहा कि मेरे लिए फिलहाल कोई टिप्पणी करना सही नहीं है, लेकिन हां, हमें (आलोक और उनके वकीलों की टीम) अग्रिम जमानत मिल गई है, और हम इसके लिए बहुत आभारी हैं। जब भी मैं बोलने की स्थिति में होउंगा, मैं ईमानदारी से आपसे बात करूंगा। आलोक ने हालांकि, अपनी पत्नी आशु का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए शक्ति स्तंभ रही हैं। मैं ईश्वर का आभारी हूं कि मेरी इस पूरी यात्रा में वह मेरी सहयात्री रहीं। वह हमेशा मेरे साथ रही हैं और मेरी सच्चाई उनकी सच्चाई है, और यह ईश्वर की सच्चाई है। इसलिए, मैं इसके लिए भगवान का आभारी हूं। आलोक ने कहा कि उनका अगला कानूनी कदम अदालत के आदेश पर निर्भर करेगा। अभिनेता ने कहा कि मैं अभी कुछ भी नहीं बता सकता हूं, लेकिन एक बात मैं आपको बता सकता हूं। यह लड़ाई अपने उचित निष्कर्ष तक पहुंच जाएगी, और सच्चाई, जो कुछ भी है, वह सामने आ जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com