महिला निर्देशकों की पहली पसन्द ‘आलिया’, गौरी, जोया के बाद अश्विनी अय्यर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 18 Jan 2018 1:29:06

महिला निर्देशकों की पहली पसन्द ‘आलिया’, गौरी, जोया के बाद अश्विनी अय्यर

गत दो वर्षों में बॉक्स ऑफिस पर दो बेहतरीन फिल्में निल बट्टा सन्नाटा और बरेली की बर्फी देने वाली निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी इन दिनों फिल्मों की तैयारी में हैं। इन दो में से एक फिल्म वे आलिया भट्ट के साथ बनाने जा रही है जो कि वुमन सेंट्रिक फिल्म है। ऐसी भी चर्चा है कि अश्विनी इस फिल्म के लिए बीते दो वर्षों से तैयारी कर रही हैं, फिल्म की पटकथा (स्क्रिप्ट) उनके हसबैंड नितेश तिवारी ने लिखी है। इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स और अश्विनी यार्डी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।

आलिया भट्ट इन दिनों जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ में काम कर रही हैं। कुछ माह पूर्व ही उन्होंने जोया अख्तर की ही एक फिल्म को पूरा किया है जिसमें उन्होंने कश्मीर लडक़ी की भूमिका निभाई है। हाईवे और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में अपने गम्भीर अभिनय से आलिया भट्ट ने उद्योग में एक अलग पहचान बनाई है। अश्विनी अय्यर की फिल्म को फ्लोर पर आने में वक्त लगेगा क्योंकि आलिया को अभी दो फिल्मों की शूटिंग पूरी करनी है और अश्विनी भी कबड्डी पर एक स्पोट्र्स फिल्म की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com