‘पैडमैन’: चीन में पूरा हुआ 2रा सप्ताह, कमाए इतने करोड
By: Geeta Sat, 29 Dec 2018 5:01:26
इस वर्ष 9 फरवरी को भारत में प्रदर्शित हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘पैडमैन (Padman)’ ने चीन में भी औसत सफलता प्राप्त कर ली है। पिछले दो सप्ताह से लगातार दिखायी जा रही इस फिल्म ने अपने दो सप्ताह के सफर में चीन के बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ से अधिक का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। बात करें भारतीय घरेलू बाजार की तो इस फिल्म ने 9 फरवरी को प्रदर्शित होने के दिन 10 करोड 26 लाख का कारोबार किया था, जबकि चीन में इसने पहले दिन 10 करोड 93 लाख का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
आर बाल्की के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म पैड मैन ने चीन के बॉक्स ऑफि़स पर 14वें दिन 0.14 मिलियन डॉलर यानि 97 लाख रूपये का कलेक्शन किया, अब फिल्म की कुल कमाई 9.57 मिलियन डॉलर यानि 66 करोड़ 91 लाख रूपये हो गई है।
पैड मैन इस साल नौ फरवरी को भारत में रिलीज़ हुई थी और तब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने 10 करोड़ 26 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। चीन में पहले दिन 1. 52 मिलियन डॉलर यानि 10 करोड़ 93 लाख रूपये की कमाई हुई। अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा ने पहले दिन 2. 35 मिलियन डॉलर की कमाई की थी और वीकेंड में फिल्म को 9.06 मिलियन डॉलर यानि 61 करोड़ चार लाख रूपये का कलेक्शन मिला था।
फिल्म पैड मैन, सैनिटरी नैपकिंस के क्षेत्र में क्रांतिकारी आविष्कार करने वाले उस अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिन्दगी से जुड़ी है, जिन्होंने हाइजनिक और सस्ते नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई और फिर उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए पसीना भी बहाया। मिसेज फनीबोन्स के पेन-नेम से मशहूर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ में अरुणाचलम पर एक चैप्टर लिखा था। भारत में अक्षय कुमार की पैड मैन ने 81 करोड 82 लाख रूपये का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।