‘पैडमैन’: 40 करोड़ का वीकेंड, ‘टाइगर’ से 60 प्रतिशत कम
By: Sandeep Gupta Mon, 12 Feb 2018 1:20:41
अक्षय कुमार अभिनीत और आर.बाल्की निर्देशित ‘पैडमैन’ की समीक्षकों ने जम कर तारीफ की, जिसके चलते उम्मीद थी कि यह फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 60 करोड़ के आँकड़े को छूने में सफल होगी लेकिन अफसोस दर्शकों ने इस विषय आधारित फिल्म को ज्यादा तवज्जो नहीं दी।
अक्षय कुमार की 10वीं बड़ी ओपनिंग वाली यह फिल्म अपने प्रथम वीकेंड में अनुमानित 40 करोड़ का कारोबार कर पायी। फिल्म ने शुक्रवार को 10 करोड़ से ज्यादा, शनिवार को 13 करोड़ और रविवार को अनुमानत: 16 करोड़ के लगभग कारोबार करके पहले वीकेंड में 40 करोड़ का कलेक्शन किया है। (रविवार के आँकड़ें अभी तक आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए गए हैं, यह अनुमान के आधार पर हैं।)
वहीं दूसरी तरफ गत वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित हुई सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 110 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
इसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ‘पैडमैन’ अपने पहले सप्ताह में बॉक्स आफिस पर 60 करोड़ से कुछ ज्यादा का कारोबार ही कर पायी। 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने के लिए उसे दूसरे सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि इस बात की उम्मीद कम ही नजर आती है कि यह फिल्म दूसरे सप्ताह में 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होकर स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवापायेगी। आगामी सप्ताह नीरज पांडे की ‘अय्यारी’ का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसके चलते यह मुश्किल लगता है।