बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'गोल्ड' मचाई खलबली, पहले दिन कर डाली इतने करोड़ की कमाई

By: Priyanka Maheshwari Thu, 16 Aug 2018 2:29:19

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'गोल्ड' मचाई खलबली, पहले दिन कर डाली इतने करोड़ की कमाई

15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी भिड़त हुई और पहले दिन के आंकड़े चौंकाने वाले रहे हैं। कमाई के मामले में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बाजी मार ली है। बीते तीन सालों से अक्षय कुमार हर साल स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से लैस फिल्मों को रिलीज करते आ रहे है और उनकी हर एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है। इस बार भला अक्षय कुमार कैसे पीछे रह सकते थे?

बता दें कि ट्रेड एक्सपर्ट ने उम्मीद जताई थी कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की कमाई कर सकती है। खैर फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि इस फिल्म ने 25.25 करोड़ की कमाई की है। तरण ने फिल्म के आकड़े बताने के साथ-साथ कहा है कि इस फिल्म ने मल्टीप्लेक्सेस में काफी अच्छा कारोबार किया है।

bollywood,Akshay Kumar,gold,mouni roy,gold box office collection,gold movie ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,मौनी रॉय,गोल्ड मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रीमा कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर मिलाप मिलन जावेरी की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ ने भी दस्तख दी है। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रर्दशन किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी जैसे बेहतरीन कलाकार है।

बात करें ‘गोल्ड’ की तो टीवी के दर्शकों के लिए भी ये फिल्म बेहद ही खास है क्योंकि लोगों की चहेती अदाकारा मौनी रॉय ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है और फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल अदा किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मौनी रॉय के अलावा विनीत कुमार सिंह, सनी कौशल और अमित साध जैसे मंझे हुए कलाकार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com