‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ की कमाई में आया तीसरे दिन उछाल, धमाकेदार रहे आंकड़े

By: Priyanka Maheshwari Sat, 18 Aug 2018 3:01:24

‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ की कमाई में आया तीसरे दिन उछाल, धमाकेदार रहे आंकड़े

इस स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को रिलीज़ हुई अक्षय कुमार 'Akshay Kumar' की ‘गोल्ड Gold’ और जॉन अब्राहम 'John Abraham' की ‘सत्यमेव जयते Satyamev Jayate’ से बॉक्स ऑफिस काफी उम्मीदे लगाये बेठा है। इन दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमी शानदार रही। अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ ने पहले दिन 25.25 करोड़ की शानदार ओपनिंग दी थी वही जॉन की 'सत्यमेव जयते' ने पहले दिन में 20.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। इन दोनों फिल्मों ने पहले दिन की कमाई से यह दिखा भी दिया था कि ये उन सारी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तैयार हैं। हालांकि ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ की दूसरे दिन की कमाई ने लोगों को कुछ निराश किया था। बता दें इन फिल्मों का दूसरा दिन एक वर्किंग डे था जिसकी वजह से कमाई कम रही लेकिन खबर आ रही है कि तीसरे दिन के आंकड़े धमाकेदार रहेंगे।

bollywood,Akshay Kumar,gold,gold box office collection,john abraham,satyamev jayate,box office collection ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,गोल्ड,जॉन अब्राहम,सत्यमेव जयते

ट्रेड से सामने आ रहीं खबरों की मानें तो ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ के तीसरे दिन के आंकड़े भले ही पहले दिन जितने अच्छे न रहें लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि यह दूसरे दिन से काफी बेहतर रहेंगे। इन दोनों फिल्मों के शोज देखने के लिए तीसरे दिन अच्छे-खासे दर्शक सिनेमाघर पहुंचे हैं, जिसका असर इनके नम्बर्स में भी देखने को जरूर मिलेगा।

bollywood,Akshay Kumar,gold,gold box office collection,john abraham,satyamev jayate,box office collection ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,गोल्ड,जॉन अब्राहम,सत्यमेव जयते

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ ने अपने पहले दो दिनों में 33.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था और तीसरे दिन फिल्म से 45 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद की जा रही है। इसके दूसरे तरफ जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ ने अपने पहले दो दिनों में 28.44 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है और तीसरे दिन फिल्म से 35 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद की जा रही है। देखना होगा कि यह फिल्में ऐसा करने में कामयाब हो पाएंगी या नहीं ? आप दोनों फिल्मों के तीसरे दिन के आंकड़े जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ हिन्दी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com