'टोटल धमाल' की शूटिंग शुरू करेंगे अजय, सात दिसंबर को होगी रिलीज़

By: Priyanka Maheshwari Mon, 08 Jan 2018 4:42:14

'टोटल धमाल' की शूटिंग शुरू करेंगे अजय, सात दिसंबर को होगी रिलीज़

पिछले साल 'गोलमाल अगेन' से दर्शकों को खूब हंसाने वाले अभिनेता अजय देवगन अब फिल्म 'टोटल धमाल' से फिर सभी को गुदगुदाने आ रहे हैं। अजय ने सोमवार को ट्वीट किया, "कल से शुरू करेंगे 'टोटल धमाल'!" टोटल धमाल' 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसका निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे और यह सात दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।

फिल्म के प्रस्तुतकर्ता फॉक्स स्टार हिंदी के आधिकारिक पेज से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, "पेश है और अधिक हंसी और ज्यादा पागलपन। आपको गुदगुदाने वाली कॉमेडी की अगली डोज देने के लिए 'टोटल धमाल' अजय देवगन फिल्म्स के साथ हमारी अगली परियोजना है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सात दिसंबर (2018) को रिलीज होगी!"

कुमार के साथ अशोक ठाकरिया और अजय मिलकर संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में रीतेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com