‘दे दे प्यार दे’: मुश्किल है 100 करोड़ी होना, 2 सप्ताह में पहुँचे इतने करोड़. . . .
By: Geeta Fri, 31 May 2019 4:35:08
बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सप्ताह के प्रदर्शन के मुकाबले में अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ दूसरे सप्ताह में काफी कमजोर पड़ गई। इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर मात्र 23 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की, जबकि पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 61 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
अब इस फिल्म के लिए 100 करोड़ी क्लब में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि आगामी बुधवार से सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भारत’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही अजय देवगन की फिल्म के सिनेमाघरों और शोज में न सिर्फ कमी आएगी अपितु यह कई जगहों से उतार ली जाएगी।
गुरुवार को ‘दे दे प्यार दे’ ने 2 सप्ताह का सफर पूरा किया। फिल्म ने दूसरे वीक में 23.30 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके साथ इसका कुल कारोबार 84.49 करोड़ हो गया है। दूसरे सप्ताह में अजय की फिल्म के सामने ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ और ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ थीं, मगर दोनों ही फिल्में बहुत बड़ी चुनौती नहीं दे सकीं। मगर तीसरे सप्ताह में फि़ल्म को सलमान खान की ‘भारत’ के रूप में बड़ी चुनौती मिलेगी। लेकिन इससे पहले ‘दे दे प्यार दे’ 90 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल हो जाएगी।
#DeDePyaarDe biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 31, 2019
Week 1: ₹ 61.05 cr
Week 2: ₹ 23.44 cr
Total: ₹ 84.49 cr
As mentioned earlier, has one more weekend to score, before #Bharat takes over on Wed. India biz. #DDPD
#DeDePyaarDe is a metro success... Found patronage in select cities, but couldn’t score big numbers in mass circuits... [Week 2] Fri 3.58 cr, Sat 4.78 cr, Sun 5.68 cr, Mon 2.73 cr, Tue 2.37 cr, Wed 2.23 cr, Thu 2.07 cr. Total: ₹ 84.49 cr. India biz. #DDPD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 31, 2019