अच्छी शुरुआत के साथ अजय देवगन की 'रेड' बनी इस मामले में साल की तीसरी बड़ी फिल्म

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Mar 2018 3:37:41

अच्छी शुरुआत के साथ अजय देवगन की 'रेड' बनी इस मामले में साल की तीसरी बड़ी फिल्म

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ सिनेमाघरों में कल यानि शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म समीक्षकों की जमकर तारीफ और अजय देवगन के फैंस के चलतें इस फिल्म ने पहले दिन में अच्छी शुरुआत की है। हम बात कर रहे है इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की तो फिल्म ने पहले दिन में 10.04 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के पहले दिन की कमाई को सोशल मीडिया पर साझा किया है। तरण ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इस फिल्म ने शुक्रवार को कुल 10.04 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को मिली अच्छी शुरुआत से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म रविवार तक 35से 40 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है।

फिल्म को मिली शानदार शुरुआत के चलतें यह फिल्म इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर संजय लीला भंसाली की पद्मावत है जिसने अपने पहले दिन में 19करोड़ का कारोबार किया था। वही अक्षय कुमार की पैडमैन ने पहले दिन में 10.26 करोड़ का कारोबार किया था।

बॉक्स ऑफिस को उम्मीद अजय देवगन की दमदार एक्टिंग, बढिय़ा गीत संगीत और सशक्त कथा-पटकथा के चलते यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में सफल होगी। फिल्म के दुसरे महत्वपूर्ण पात्र सौरभ शुख्ला ने अपने अभिनय के सामने अजय देवगन को बोना साबित किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com