सलमान खान से घबरायी ऐश्वर्या, बदली फन्ने खाँ की तारीख

By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Feb 2018 00:54:26

सलमान खान से घबरायी ऐश्वर्या, बदली फन्ने खाँ की तारीख

इस साल ईद के मौके पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन आमने सामने होने वाले थे। कहा जा रहा था कि सलमान और ऐश्वर्या की आने वाली फिल्में रेस-3 और फन्ने खाँ ईद के मौके पर रिलीज होंगी। जिसकी वजह से दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन बॉलीवुड के गलियारों से आ रहीं ताजा खबरों की मानें तो अब यह दोनों फिल्में आपस में नहीं भिड़ेंगी।

फन्ने खाँ का निर्माण करने वाली क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने अपने एक ताजा ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की नई फिल्म अब ईद की जगह 13 जुलाई के दिन रिलीज होगी। फिल्म को निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने बनाया है और इसमें ऐश्वर्या के साथ-साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे।

फिल्म की रिलीज तारीख में हुए बदलाव से अनिल कपूर की बहुत बड़ी मुश्किल खत्म हो गई है। असल में अनिल कपूर ऐश्वर्या राय बच्चन की फन्ने खाँ के साथ-साथ रेस-3 में भी हैं। सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ही एक ट्वीट के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी थी।

पिछले कई सालों से दर्शक ईद के मौके पर सलमान खान की ही फिल्म देखते आ रहे हैं। ऐसे में ट्रेड यह मान रहा था कि अगर फन्ने खाँ रेस-3 से टकरायेगी तो उसे काफी बड़ा नुकसान होगा। इसके साथ-साथ रेस-3 बड़े-बड़े स्टारों से सजी एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com