'यमला पगला दीवाना फिर से' के फ्लॉप हो जाने के बाद सनी देओल ने उठाया ये बड़ा कदम, जानकर फैंस को होगी ख़ुशी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 03 Sept 2018 1:00:02

'यमला पगला दीवाना फिर से' के फ्लॉप हो जाने के बाद सनी देओल ने उठाया ये बड़ा कदम, जानकर फैंस को होगी ख़ुशी

बीते शुक्रवार को ही देओल खानदान से सजी धजी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से Yamla Pagla Deewana Phir se‘ रिलीज हुई है। फिल्म से देओल परिवार को काफी उम्मीदें थीं लेकिन एक्टर राजकुमार राव Rajkumar Rao की फिल्म 'स्त्री Stree' से मिल रही जबरदस्त टक्कर से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म के सामने धर्मेंद Dharmendra, सनी देओल Sunny Deol और बॉबी देओल Bobby Deol का जादू थोड़ा फीका पड़ गया है और माना जा रहा है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। 'यमला पगला दीवाना फिर से' को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे नेगेटिव रिस्पॉन्स के बीच सनी देओल ने अपने फैंस को एक खास तोहफा देने का मन बना लिया है जिसे जानकार सनी देओल के फैंस के चेहरे पर ख़ुशी आ जायेगी।

दरअसल सनी देओल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह जल्द ही एक एक्शन फिल्म लेकर आ रहे है। उन्होंने एक पोस्टर भी रिलीज़ किया है जिसको देखकर यह पता लगाना मुश्किल है कि यह सनी देओल की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर है या फिर उनकी किसी पुरानी फिल्म का। पोस्टर को ट्वीट करते हुए सनी ने लिखा- जल्द ही एक्शन फिल्म के साथ आऊंगा। फैंस उनके इस ट्वीट को काफी पसंद और रिट्वीट कर रहे हैं।

bollywood,yamla pagla deewana phir se,sunny deol,dharmendra,bobby deol,stree,rajkumar rao ,बॉलीवुड,यमला पगला दीवाना फिर से,सनी देओल,धर्मेन्द्र,बॉबी देओल,राजकुमार राव,स्त्री

बता दें कि सनी अबतक कई एक्शन फिल्मों में नजर आ चुके है। इस लिस्ट में बेताब, घातक, घायल, जिद्दी, अर्जुन पंडित और त्रिदेव जैसी कई फिल्मों में सनी देओल एक्शन अवतार में लोगों का दिल जीत चुके है।

bollywood,yamla pagla deewana phir se,sunny deol,dharmendra,bobby deol,stree,rajkumar rao ,बॉलीवुड,यमला पगला दीवाना फिर से,सनी देओल,धर्मेन्द्र,बॉबी देओल,राजकुमार राव,स्त्री

सनी देओल जल्द ही अपने बड़े बेटे करण देओल को लॉन्च करेंगे। बता दें कि करण फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले है। हाल ही में सनी देओल ने ये घोषणा भी की थी कि वह अपने छोटे बेटे राजवीर देओल को भी जल्द ही लॉन्च करेंगे। सनी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा था कि करण की फिल्म को पूरा करने के बाद मैं अपने छोटे बेटे राजवीर को भी लॉन्च करुंगा लेकिन उससे पहले मैं अपने एक एक्टिंग प्रोजेक्ट को पूरा करुंगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com