वर्ष 2019: ‘जीरो’ की असफलता का शाहरुख को लगा जोरदार झटका, अब सिर्फ करेंगे यह काम

By: Geeta Sat, 05 Jan 2019 1:10:11

वर्ष 2019: ‘जीरो’ की असफलता का शाहरुख को लगा जोरदार झटका, अब सिर्फ करेंगे यह काम

गत 21 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई शाहरुख खान के बैनर रेडचिल्ली के अन्तर्गत बनी उनकी अभिनीत और आनन्द एल राय निर्देशित फिल्म ‘जीरो’ की असफलता के साथ ही वर्ष 2019 शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए कैसा रहेगा यह तो अभी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इस वर्ष वे परदे पर दिखायी नहीं देंगे। लेकिन हाँ बतौर निर्माता वे अपने बैनर तले फिल्मों का निर्माण जारी रखेंगे।

हाल फिलहाल उनके बैनर की एक फिल्म इन दिनों निर्माणाधीन है जिसे निर्देशक सुजॉय घोष निर्देशित कर रहे हैं। ‘बदला’ के नाम से बन रही इस फिल्म में ‘पिंक’ फेम जोडी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू नजर आएगी। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन एक कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए नजर आएंगे। अपनी अब तक निर्देशित सभी फिल्मों में अमिताभ बच्चन को निर्देशित कर चुके निर्देशक सुजॉय घोष फिर अमिताभ के इर्द गिर्द बुने गए कथानक को लेकर दर्शकों के सामने हाजिर होने जा रहे हैं।

bollywood,zero,zero flop,Shah Rukh Khan ,बॉलीवुड,जीरो,शाहरुख़ खान

वैसे तो शाहरुख खान इस वर्ष राकेश शर्मा की बॉयोपिक फिल्म ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की शूटिंग करेंगे लेकिन यह फिल्म इस वर्ष प्रदर्शित नहीं होगी। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान फरहान अख्तर के निर्देशित में बनने वाली डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘डॉन 3’ को इस वर्ष शुरू कर लें। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म भी आगामी वर्ष ही प्रदर्शित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com