बॉलीवुड की इन हॉट हसीनाओं ने 40 पार होने के बाद भी अपना जलवा बनाये रखा

By: Priyanka Maheshwari Thu, 08 Mar 2018 10:59:09

बॉलीवुड की इन हॉट हसीनाओं ने 40 पार होने के बाद भी अपना जलवा बनाये रखा

वर्तमान समय में न सिर्फ सिनेमा में बदलाव आया है अपितु फिल्मों की कहानियों ने भी स्वयं को बदल लिया है। प्रेम, बदला, मिलना बिछुडऩा पुरानी बात हो गई है। इस तरह की कहानियों में युवाओं की आवश्यकता होती थी। आज जो फिल्में बन रही हैं उनके किरदार या यूं कहें नायक नायिका वो हैं जिनकी उम्र 40-45 हो चुकी है। उम्र दराज अभिनेता-अभिनेत्रियाँ सफल पहचान बना चुके हैं। पाठकों को कुछ ऐसी अभिनेत्रियों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी उम्र 40 से ज्यादा है लेकिन वे आज बॉलीवुड में सक्रिय हैं। यह अभिनेत्रियाँ न सिर्फ फिल्मों में अपितु विज्ञापन की दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखती हैं। सोशल मीडिया पर वो छाई रहती हैं। खबरों में बनी रहती हैं। उदाहरण के तौर कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के नाम—शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित नैने, काजोल, रवीना टंडन इत्यादि।

bollywood,aishwarya rai,kajol,Shilpa Shetty,malaika arora khan ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय बच्चन,काजोल,शिल्पा शेट्टी,मलाइका अरोरा खान

ऐश्वर्या राय

बच्चन परिवार की बहू (44 साल) ऐश्वर्या राय बॉलीवुड में सुपर स्टार का दर्जा बनाने में कायम हैं। वो एक 7 साल की बेटी की मां भी हैं लेकिन उनके ग्लैमर में कोई कमी नहीं आई है। आज भी बी टाऊन में उनकी माँग बरकरार है। बेटी के जन्म के 4 साल बाद उन्होंने संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा से वापसी की। बीते दिनों उन्होंने दो फिल्में साइन की हैं जिनके लिए उन्हें प्रति फिल्म 10 करोड़ मेहनताना दिया गया है। करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या का ग्लैमर और जलवा देखने लायक था। दिवंगत अभिनेत्री नरगिस की क्लासिक फिल्म ‘रात और दिन’ के रीमेक में काम कर रही हैं। वहीं हाल में ऐश्वर्या ने अनुष्का शर्मा की फिल्म जैश्मीन भी अपने नाम कर ली है। ऐश्वर्या पिछले 15 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का चेहरा बनी हुईं हैं।

bollywood,aishwarya rai,kajol,Shilpa Shetty,malaika arora khan ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय बच्चन,काजोल,शिल्पा शेट्टी,मलाइका अरोरा खान

काजोल

44 साल की काजोल अपनी खूबसूरती से अब भी जादू चलाती हैं। एक बार फिर से बड़े पर्दे पर सिंघम मिसेज यानि काजोल वापस आ रही हैं। काजोल की ये फिल्म आनन्द गांधी के एक गुजराती प्ले पर बेस्ड है। काजोल दो बच्चों की मां भी हैं लेकिन उनके पास फिल्मों के ऑफर्स आते रहते हैं। उनके फैंस अब भी उनसे उतना ही प्यार करते हैं जितना की पहले किया करते थे।

bollywood,aishwarya rai,kajol,Shilpa Shetty,malaika arora khan ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय बच्चन,काजोल,शिल्पा शेट्टी,मलाइका अरोरा खान

शिल्पा शेट्टी

योगा करके शिल्पा ने वक्त को रोक रखा है। तभी तो शिल्पा शेट्टी 43 साल की होने के बाद भी इतनी उम्र की नहीं लगती हैं। लेकिन उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि 40 पार हो चुकी है। शिल्पा की खूबसूरती और फिटनेस आजकल की हीरोइंस को मात देती है। कुछ दिन पहले शिल्पा बिकिनी में नजर आई थी। दुबई में हॉलीडे मनाने गई शिल्पा बिकिनी में बहुत हॉट दिख रही थीं। शिल्पा फिलहाल सुपर डांसर्स शो को जज कर रही है और उसमें भी उनका लुक हर दिन नया होता है जिससे वह और भी खूबसूरत नजर आती हैं।

bollywood,aishwarya rai,kajol,Shilpa Shetty,malaika arora khan ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय बच्चन,काजोल,शिल्पा शेट्टी,मलाइका अरोरा खान

मलाइका अरोड़ा खान

मलाइका भले ही 44 साल की हो गई हों लेकिन वो अब भी बॉलीवुड की कई यंग एक्ट्रेस को हॉटनेस के मामले में टक्कर देती हैं । खान खानदान की एक्स बहू मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने बोल्ड अवतार से खबरों बनी रहती हैं । मलाइका फिल्मों में नजर भले ही न आती हों लेकिन लोकप्रियता के मामले मे वह किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है । मलाइका की अदाएं अक्सर सोशल मीडिया पर आग लगाती हैं। मलाइका ने अभी कुछ वक्त पहले ही पति अरबाज से तलाक लिया है। मलाइका आज बॉलीवुड में एक अलग तरह से पहचानी जाती हैं ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com