अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पैसे लिए लेकिन कार्यक्रम में नहीं पहुंची, अब दे रही जान से मारने की धमकी

By: Priyanka Maheshwari Sun, 25 Nov 2018 3:32:48

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पैसे लिए लेकिन कार्यक्रम में नहीं पहुंची, अब दे रही जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के खिलाफ एक शिकायत की खबर सामने आई है, इंडियन फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड कंपनी ने फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मैनेजर समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दिल्ली में शो करने के लिए कंपनी से सोनाक्षी सिन्हा के खाते में 28 लाख रुपये डलवाए गए थे। हवाई जहाज के टिकट कराए गए, लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के सोनाक्षी कार्यक्रम में नहीं पहुंची। वही रकम वापिस मांगने पर सोनाक्षी की मैनेजर ने कंपनी के डायरेक्टर को मैसेज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। कंपनी के डायरेक्टर ने सभी दस्तावेज पेश कर एसएसपी से अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ कटघर को सौंपी है।

bollywood,sonakshi sinha,complain against sonakshi sinha ,बॉलीवुड,सोनाक्षी सिन्हा,इंडियन फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड कंपनी

क्या है मामला

इंडियन फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड कंपनी के मालिक प्रमोद शर्मा हैं। उनकी कंपनी दिल्ली के सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम में फैशन शो कराने का कांटेक्ट लिया था। जिसके लिए जून में ही सोनाक्षी से डेट लेकर बुकिंग कर ली गई थी। प्रमोद शर्मा के मुताबिक, सोनाक्षी की कंपनी के मैनेजर अभिषेक सिन्हा, उनकी पत्‍‌नी स्वाति सिन्हा, अभिनेत्री की मैनेजर मालादीका से ध्रुवमिला टक्कर और ऐल्डा के जरिये संपर्क हुआ था। 24 लाख की रकम जीएसटी लगाकर किस्तों में स्वाति सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के खाते डाली गई थी।

धमकी का आरोप भी


खबरों की मानें तो प्रमोद के पैसे वापस मांगने पर सोनाक्षी की टीम द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। कंपनी के डायरेक्टर ने सभी दस्तावेज पेश कर एसएसपी से अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

bollywood,sonakshi sinha,complain against sonakshi sinha ,बॉलीवुड,सोनाक्षी सिन्हा,इंडियन फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड कंपनी

दो बार कराए थे टिकट

बता दें कि 30 सितंबर को होने वाले शो के लिए सात एयर टिकट सुबह 10 बजे की फ्लाइट के बुक कराए गए थे। बाद में मैसेज आया कि दोपहर दो बजे के टिकट करा दिए जाएं। उस समय पांच टिकट ही हो पाए। टिकट पूरे नहीं होने पर मालादीका की ओर से मैसेज आया कि वो इस शो में शामिल नहीं हो सकते। सोनाक्षी के नहीं आने पर शो निरस्त करना पड़ा, जिस पर संचालक प्रमोद को पुलिस उठाकर ले गई। सभी कागजात दिखाने के बाद प्रमोद को छोड़ा गया। प्रमोद का आरोप है कि रकम वापस मांगने पर सोनाक्षी की मैनेजर ने धमकी भरा मैसेज भेजा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com