इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने लिख दी ये बात...

By: Priyanka Maheshwari Tue, 04 Sept 2018 6:27:02

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने लिख दी ये बात...

फिल्म स्त्री में पहली बार आइटम नंबर करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन Kriti Sanon बीते रविवार को मुसीबत में पड़ गई थी। दरहसल, कृति का किसी हैकर ने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक Instagram Account Hacked कर लिया था। बता दें कि हैकर ने कृति का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने बाद उनकी एक पूरानी तस्वीर भी अकाउंट से शेयर की और साथ ही तस्वीर कैप्शन में लिखा दिया, 'मुझे नए अकाउंट पर फॉलो करें।'

हालाकि इस घटना के बाद कृति ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो चुका है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। कृपया उस पर कोई प्रतिक्रिया न दें।'

GUYS MY INSTAGRAM ACCOUNT IS HACKED! Pls do not respond!

— Kriti Sanon (@kritisanon) September 3, 2018

bollywood,kriti sanon,instagram,instagram account hacked ,बॉलीवुड,कृति सेनन

वही कुछ समय बाद कुछ दोस्तों की मदद से कृति ने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कर लिया। इस बात की भी जानकारी कृति ने ट्वीट कर के अपने फैंस को दी। उन्होंने इस में लिखा, 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट ठीक हो गया है। फ्रेयन, निकिता और वरुण कटोच का बहुत-बहुत शुक्रिया, इन्होंने मेरी सहायता की और यह जल्दी ठीक हो गया।' कृति सेनन की प्रोफेशनल करियर की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' में उनके आइटम नंबर 'आओ कभी हवेली पे' को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 3 करोड़ 67 लाख से ज्यादा बात देखा जा चुका है। इसके अलावे कृति के पास अभी कई फिल्म प्रोजेक्ट्स है। अगले साल 2019 में कृति 'लुका छुपी', हॉउसफुल 4 और पानीपत जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

Ok my instagram is back!! A biggg thank you to Freyan, Nikita and Varun Katoch who helped me and got it back so soon!

— Kriti Sanon (@kritisanon) September 3, 2018

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com