ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन ने छोडी अनुराग की ‘गुलाब जामुन’, बताई यह वजह

By: Geeta Thu, 10 Jan 2019 2:36:03

ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन ने छोडी अनुराग की ‘गुलाब जामुन’, बताई यह वजह

हाल ही में समाचार प्राप्त हुए कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ मणिरत्नम की अगली फिल्म में काम करने जा रही हैं। इसी के साथ एक और समाचार मिल रहा है कि ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन संग वाली फिल्म ‘गुलाम जामुन’ को करने से इंकार कर दिया है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ ऐश्वर्या ने इसे किनारा किया है, अपितु अभिषेक बच्चन ने भी इसे छोड दिया है।

bollywood,abhishek bachchan,aishwarya rai,gulab jamun,gulab jamun movie ,बॉलीवुड,अमिताभ बच्चन,ऐश्वर्या राय,गुलाब जामुन

अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आखिरी बार 8 साल पहले मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ में एक साथ नजर आए थे। फिल्म उद्योग में चर्चा थी कि दोनों जल्द ही अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ पर साथ काम करेंगे पर अब सुनने में आ रहा है कि दोनों इस फिल्म को छोड दिया है। दोनों फिल्म की पटकथा में कुछ बदलाव चाहते थे जो किया भी गया पर इसके बाद भी जब दोनों को पटकथा पसन्द नहीं आई तो उन्होंने इसे छोडने का फैसला किया।

bollywood,abhishek bachchan,aishwarya rai,gulab jamun,gulab jamun movie ,बॉलीवुड,अमिताभ बच्चन,ऐश्वर्या राय,गुलाब जामुन

गौरतलब है कि गत वर्ष अभिषेक बच्चन ने दो साल बाद अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ से ही वापसी की थी। लेकिन इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर असफलता हाथ लगी थी। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com