#BB11 : जुबैर ने लिया सलमान से पंगा, कराई शिकायत दर्ज!

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Oct 2017 00:23:22

#BB11 : जुबैर ने लिया सलमान से पंगा, कराई शिकायत दर्ज!

बिग बॉस 11 के घर में सलमान खान और कंटेस्‍टेंट के तौर पर आए हसीना पारकर के दामाद जुबैर खान का विवाद कानूनी रूप ले सकता है। जुबैर ने मुम्बई के एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में सलमान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्‍होंने सलमान पर बिग बॉस में वीकेंड वार के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया है।

bigg boss 11,Salman Khan,zubair khan,complaint,police ,बिग बॉस,सलमान खान,जुबैर खान

ज़ुबैर ने अपनी शिकायत में कहा है, 'सलमान ने मुझे नेशनल टीवी पर इंडस्ट्री में काम नही करने देने की धमकी दी है और बाहर निकलने पर कुत्ता बनाने की बात कही है। फिलहाल एंटोप हिल पुलिस ने लिखित शिकायत को लोनावला पुलिस को सौंप दिया है। बिग बॉस का सेट लोनावला में है और ज़ुबैर वही कंटेस्टंट के तौर पर बिग बॉस के घर में थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com