बिग बॉस 11 : शिल्पा शिंदे की शादी क्यों टूटी थी, आखिर माँ ने किया इस बात का खुलासा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 Dec 2017 4:25:02

बिग बॉस 11 : शिल्पा शिंदे की शादी क्यों टूटी थी, आखिर माँ ने किया इस बात का खुलासा

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए पिछला हफ्ता काफी इमोशनल भरा रहा। बता दे, इस हफ्ते लग्जरी टास्क के दौरान कंटेस्टेंटस के परिवार वाले एक के बाद एक आकर सभी को सरप्राइज कर रहे थे। दो महीने बाद अपने घरवालों को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स की आँखे भर आती है। इस टास्क के दौरान शिल्पा शिंदे की 'आई' घर में अपनी बेटी से मिलने के आई थी। उन्होंने सभी घरवालों से बड़े ही प्रेम से मिली और उन्होंने सबको एक ही बात कही जिसें सुनकर सभी की आखें नम हो गई। उन्होंने कहाँ "आप सब लोग बहुत अच्छा खेल रहे हो ऐसें ही खेलों लेकिन किसी को गाली मत देना और लड़ाई मत करना। सब मिल जुलकर रहो। आपने शिल्पा को माँ का दर्ज़ा दिया है वो बहुत अच्छा है लेकिन जो दर्ज़ा दिया है उसको निभाओ। उसे गाली मत दो। दुनिया मैं माँ का दर्ज़ा बहुत बड़ा है और मैं खुश हूँ कि मैं एक माँ की माँ हूँ"।

घर से निकलने के बाद शिल्पा की माँ ने शिल्पा की शादी क्यों टूटी थी इस बात को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है। शिल्पा की माँ के मुताबकि, शादी टूटने की मुख्य वजह उनके विचारों को मेल न खाना और दोनों परिवारों की सोच में अंतर होना था। इसी वजह से शिल्पा ने शादी तोड़ने का फैसला किया।

बता दे, शिल्पा शिदें की शादी टीवी एक्टर रोमित राज होने वाली थी। 'मायका' और 'मात-पिता के चरणों में स्वर्ग' जैसे सीरियल्स में दोनों के बीच साथ काम करते हुए नजदीकियां बढ़ीं और बात शादी तक पहुंच गई। दोनों की शादी 29 नवंबर 2009 को गोवा में होने वाली थी। लेकिन, ऐन मौके पर शिल्पा ने ही शादी तोड़ दी थी।

शिल्पा की मां गीता के मुताबिक, शिल्पा का दिल साफ है और वह अपने अधिकार के लिए लड़ सकती है। मां ने उम्मीद जताई की उनकी बेटी शिल्पा शिंदे ही ये शो जितेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com