बिग बॉस 11: बिग बॉस देने वाला है शिल्पा को SHOCK, EX बॉयफ्रेंड की हो सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री !!

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Nov 2017 11:35:35

बिग बॉस 11: बिग बॉस देने वाला है शिल्पा को SHOCK, EX बॉयफ्रेंड की हो सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री !!

इस सीजन का बिग बॉस केवल लड़ाई के नाम रहा, पहले दिन से चालू हुई शिल्पा और विकास की लड़ाई हर हफ्तें नया मोड़ ले रही है। या फिर यह कहें की बंद होने का नाम नहीं ले रही है। शिल्पा विकास से लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। उसकी वजह से विकास इतने परेशान हो गए है कि वो घर से भागने की कोशिश कर चुके है। इन दोनों की लड़ाई का मज़ा अब बिग बॉस भी लेने लगें है। बिग बॉस अब इन दोनों की लड़ाई में एक नया ट्विस्ट लाने वालें है और वो है शिल्पा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज। खबर है कि शिल्पा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लें सकते हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,Shilpa Shinde,vikas gupta,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता

बता दे, शिल्पा शिंदे का कुछ सालों पहले टीवी एक्टर रोमित राज से अफेयर था। रोमित उनसे तक़रीबन 3 साल छोटे थे। दोनों एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान दोस्ती हुई और एक दुसरे के करीब आए। कुछ सालों तक एक दुसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया। साल 2009 में इन दोनों की शादी की तारीख तय हुई। और तो और वेन्यू, कार्ड भी छप चुके थे। लेकिन सीरियल की कहानी की तरह इन दोनों के जीवन में भी ट्विस्ट आ गया और सबकुछ बदल गया। खबरों की मानें तो, शिल्पा शिंदे ने ही रोमित राज से अपनी शादी तोड़ दी थी।

अब देखना है जब बिग बॉस के घर में रोमित की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी तो क्या शिल्पा ये हजम कर पाएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com