हिना और प्रियांक के बीच हुई प्यार भरी नौक-झौक, बिग बॉस के घर से विडियो हुए वायरल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Nov 2017 10:23:47

हिना और प्रियांक के बीच हुई प्यार भरी नौक-झौक, बिग बॉस के घर से विडियो हुए वायरल

बिग बॉस के घर में जहाँ विकास और शिल्पा की लड़ाई चल रही है। वही दूसरी तरफ़ हिना और प्रियांक घर में खूब मस्ती करते नज़र आ रही है।

बता दे, प्रियांक बिग बॉस के पहले हफ्तें में ही घर से निकाल दिए गए थे। प्रियांक ने आकाश को ज़ोरदार तमाचा रसीद कर दिया था। जिसकी वजह से उन्हें घर से निकाल दिया गया। परन्तु कुछ दिन पहले प्रियांक को वापिस घर में एंट्री कराई गई है। एंट्री करतें ही प्रियांक ने अर्शी को टारगेट किया और अर्शी के गोवा और पुणे कांड के बारे में सपना को बताते है। जब अर्शी और सपना की लड़ाई हो रही होती है तब सपना अर्शी को धमकाती है कि अगर वो मुझसे भिड़ेगी तो सपना सबके सामने उसका राज़ खोल देगी। सपना कहती है मुझे पता है तूने गोवा और पुणे में क्या क्या किया है? अर्शी ने जब यह सुना तो वो काफ़ी घबरा गई और रोने लग गई। इन सब बातों से सलमान काफ़ी गुस्सा होतें है और घरवालों को बोलतें है कि कोई भी किसी के पर्सनल बातों के बारें में यहाँ बात नहीं करेगा और ऐसा करतें हुए कोई पाया गया तो उन्हें घर से बेघर कर दिया जाहेगा।

अब बात करतें है हिना और प्रियांक की प्यार भारी नौक-झौक के बारें में, जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ विडियो वायरल हो रहे है जिसमे हम देख सकतें है कैसें प्रियांक और हिना आपस में मस्ती करतें नज़र आ रहे है।

देखे विडियो

A post shared by Bigg Boss 11 (@bb11_unseen) on

A post shared by Bigg Boss 11 (@bb11_unseen) on

A post shared by Bigg Boss 11 (@bb11_unseen) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com