बिग बॉस 11 : OMG स्मोकिंग जोन में एक दुसरे के करीब आए सब्यसाची और लव त्यागी, कर डाली यह हरक़त !

By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Oct 2017 6:21:44

बिग बॉस 11 : OMG स्मोकिंग जोन में एक दुसरे के करीब आए सब्यसाची और लव त्यागी, कर डाली यह हरक़त !

बिग बॉस घर से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे।

एंटरटेनमेंट साइट बिजनेस ऑफ सिनेमा के अनुसार, सब्यसाची और लव घरवालों के साथ लड़ाई करने के बाद कुछ देर के लिए स्मोकिंग जोन में चले जातें है। जहां इन दोनों ने एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताया और जब यह लोग स्मोकिंग जोन से बाहर निकले तो काफी खुश लग रहे थे। स्मोकिंग जोन में दोनों इतने क़रीब आ गए थे कि घरवालों को शक हुआ। इसके बाद घर में यह बात आग की तरह फैल गई कि दोनों ने स्मोकिंग जोन में एक दूसरे को किस किया है।

आपको बता दें कि सब्यसाची बाइसेक्शूअल पर्सनालिटी हैं लेकिन इसका असर उनके करियर कभी नहीं पड़ा है।

हालांकि जब अपने बारे में यह गॉसिप लव और सब्यसाची के कानों में पड़ती है तो उनकी घरवालों से काफी गर्मागर्मी हो जाती है। अब कौन कितना सही है और कौन कितना गलत यह तो हमें आगामी एपिसोड में ही पता चलेगा।

इसी तरह कुछ दिन पहले स्मोकिंग जोन से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे देखा जा रहा था कि कैसे सीधी-साधी कही जाने वाली लड़की ज्योति कुमारी शिल्पा के साथ सिगरेट का लुत्फ उठा रही थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com