बिग बॉस 11: लव के नोमिनेट होने से उडी हिना खान की रातों की नींद, वही इस कंटेस्टेंट को मिल रहा है लोगो का भरपूर सपोर्ट

By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Dec 2017 1:15:25

बिग बॉस 11: लव के नोमिनेट होने से उडी हिना खान की रातों की नींद, वही इस कंटेस्टेंट को मिल रहा है लोगो का भरपूर सपोर्ट

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले में अब तीन हफ्ते ही रह गए हैं। इस हफ्ते लव त्यागी और प्रियांक शर्मा में से कोई एक घर से बेघर हो जाएगा। वैसे तो घर से कौन बेघर होगा इसकी जानकारी हमें दो दिन बाद मिलेगी लेकिन उससें पहले ही घर में मौजूद एक कंटेस्टेंट काफी टेंशन में आ गई हैं। यह और कोई नहीं हिना खान है जो कि इन दिनों लव के बहुत करीब है और उन्हें यह डर सता रहा है की अगर लव चलें जातें है तो वो घर में अकेली हो जाएगी। बता दे, एक अनसीन विडियो में लव और हिना आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं और पास में ही डिनर टेबल पर आकाश डडलानी खाना खा रहे हैं। आकाश दोनों से कह रहे हैं कि अगर इस बार प्रियांक जाएगा तो विकास गुप्ता के लिए चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी भले ही उन्हें अब यहाँ दो हफ्ते भी क्यों ना रहना हो। लव आकाश की बातों को सुनकर कहते हैं कि वह विकास से ज्यादा डरे हुए हैं। तभी आकाश तुरंत कहते हैं कि उनके पास कम से कम हिना तो है। लव आकाश की बात सुनकर कहते हैं कि चल ना हिना से कौन बात कर रहा है? हिना लव की बातों को सुनकर काफी दुखी हो जाती है और कहती है कि वह बहुत सेलफिश है और अगर वह घर से चले गए तो वह घर में अकेली हो जाएंगी और रोएंगी। इसके बाद दोनों आपस में मजाक मस्ती करने लगते हैं।

वही सोशल मीडिया पर लव को काफी पसंद किया जा रहा है और उनको बचाने के लिए जमकर वोट किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ लव के ही फैंस उन्हें वोट नहीं कर रहे हैं बल्कि हिना खान और शिल्पा शिंदे के फैंस भी लव को बचाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। दरअसल इन दिनों घर में लव की सिर्फ हिना और शिल्पा से ही ठीकठाक बात होती है। द खबरी नाम के ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है। अब अगर इस बात को सही समझा जाए तो प्रियांक और फेंस के लिए यह अच्छी खबर नहीं है।

bigg boss 11,Salman Khan,bigg boss,luv tyagi,priyank sharma,hina khan,tv show,entertainment,reality tv show ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,लव त्यागी,प्रियांक शर्मा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com