बिग बॉस 11: पीरियड्स का बहाना बनाकर हिना खान ने खेली घिनोनी चाल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 13 Jan 2018 3:47:07

बिग बॉस 11: पीरियड्स का बहाना बनाकर हिना खान ने खेली घिनोनी चाल

बिग बॉस 11 के फिनाले में अभी दो दिन बचे हुए है और जातें जातें भी बिग बॉस ने घरवालों को ऐसा टास्क दिया जिसकी वजह से इन चारो का घर में रहना और मुश्किल कर दिया। पर हा इस टास्क में विकास के मजे हो रहे है।

दरअसल बिग बॉस ने कल ही घरवालों को 'विकास सिटी' के नाम से एक टास्क दिया। इस टास्क में विकास एक तानाशाह का रोल अदा करेंगे और समय समय पर वह घर में बचे बाकी प्रतियोगियों हिना खान, पुनीश शर्मा और शिल्पा शिंदे से जो चाहें वो करवा सकते हैं। अगर कोई भी प्रतियोगी विकास द्वारा दिए गए काम को पूरा नहीं करेगा तो विकास को 3 लाख रुपए मिल जाएंगे। इस टास्क के दौरान शिल्पा और पुनीश ने तो हार मान ली जिसके चलतें विकास ने ९ लाख रुपए की धनराशी जीत चुकी है लेकिन हिना खान विकास के आगें घुटने टेकने वाली नहीं थी। शुरुआत में तो हिना विकास की बात मानती रही लेकिन बाद में कुछ भी ना करने से इंकार कर दिया। बता दें कि यहां तक कि हिना ने टास्क को परफॉर्म ना करने के लिए विकास को कहा कि वह फिल्हाल पीरियड्स से गुजर रही हैं तो कुछ भी नहीं कर सकतीं। ये बोलने के बाद हिना खान विकास की हर बात पर मनमानी करती दिखीं। यहां तक कि पीरियड्स की बात कहने के बाद जैसे ही विकास ने उन्हें उछलते-कूदते देखा वैसे ही वो बोले, हिना तुम्हें शर्म अानी चाहिए टास्क परफॉर्म ना करने के लिए नेशनल टीवी पर इस तरह‍ के बहाने बना रही हो।

खबरों की माने तो इस सीजन की विनर शिल्पा शिंदे हो सकती है। बिग बॉस 11 के बारे में अहम जानकारी देने वाले द खबरी नाम के ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट का हवाला दिया जाए तो टीवी की चहीती बहु शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विजेता बन सकती हैं। द खबरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिनाले के वोटिंग ट्रेंड्स की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक पुनीश शर्मा को सबसे कम वोट मिले हैं और वो चौथे पायदान पर हैं। उनसे थोड़े से ज्यादा वोट पाकर विकास गुप्ता तीसरे पायदान पर हैं। दूसरे पायदान पर हिना खान हैं और पहले स्थान पर शिल्पा शिंदे काबिज हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com