बिग बॉस 11 : अर्शी द्वारा शिल्पा की 'आई' के साथ किए बुरे बर्ताव पर भड़की गौहर खान, ट्विट कर जताई नाराजगी

By: Priyanka Maheshwari Sun, 10 Dec 2017 2:15:14

बिग बॉस 11 : अर्शी द्वारा शिल्पा की 'आई' के साथ किए बुरे बर्ताव पर भड़की गौहर खान, ट्विट कर जताई नाराजगी

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए दो दिन काफी इमोशनल भरे रहे। दो महीने बाद अपने घरवालों को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स की आँखे भर आई। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंटस के परिवार वाले एक के बाद एक आकर सभी को सरप्राइज कर रहे है। इस लग्जरी टास्क में घरवालों को बिग बॉस के कहने पर फ्रीज होना पड़ता है और इस दौरान उनके फॅमिली का कोई मेम्बर घर में एन्टर होता है। इस टास्क के दौरान शिल्पा शिंदे की 'आई' घर में अपनी बेटी से मिलने के आई थी। उन्होंने सभी घरवालों को एक ही बात कही "आप सब लोग बहुत अच्छा खेल रहे हो ऐसें ही खेलों लेकिन किसी को गाली मत देना और लड़ाई मत करना। सब मिल जुलकर रहो। आपने शिल्पा को माँ का दर्ज़ा दिया है वो बहुत अच्छा है लेकिन जो दर्ज़ा दिया है उसको निभाओ। उसे गाली मत दो। दुनिया मैं माँ का दर्ज़ा बहुत बड़ा है और मैं खुश हूँ कि मैं एक माँ की माँ हूँ"। यह सुनकर घर के सभी सदस्यों की आखें नम हो गई थी।

घर में मौजूद हर एक सदस्य उनसे काफी विनम्रता से मिलता है लेकिन लगता है अर्शी को शिल्पा की आई का घर के अन्दर आना अच्छा नहीं लगा। अर्शी इस दौरान किचन एरिया में एक कोने में बैठी ही रहीं। अर्शी ने शिल्पा की आई के सामने ही उन्हें 'वाहियात' कहा था। इस बात को लेकर शिल्पा ने अर्शी से लड़ाई नहीं की लेकिन अर्शी के पिता के जाने के बाद अर्शी और शिल्पा में खूब कहा सुनी होती है वही उन्होंने शिल्पा पर आरोप लगातें हुए यह भी कह डाला कि वो मेरे पिता के ऊपर डोरे डाल रही थी। शिल्पा को अर्शी की यह बातें काफी शॉकिंग लगी। शिल्पा ने अर्शी को बताया कि उनके पिता भी मेरे पिता जैसे है और मैं उन्हें गंदे निगाह से क्यों देखूंगी?

जब शिल्पा की माताजी ने यह एपिसोड देखा तो उन्हें काफी दुःख हुआ। अर्शी को ऐसा देखकर उन्हें काफी बुरा भी लगा लेकिन, अर्शी के इस बुरे बर्ताव के चलते गौहर खान ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई है। गौहर खान ने अर्शी के लिए लिखा है कि, ‘एंटरटेनिंग होना काफी अच्छी बात है, लेकिन उनके साथ यह बदतमीजी ठीक नहीं। पिछले एपिसोड के बाद आप अपने फैंस को खो चुकी हैं- अर्शी खान। शिल्पा की मॉम आप लोगों से काफी ग्रेसफुली से मिलीं। वहीं उन्होंने आपको ‘अर्शी जी’ कहा। लेकिन आपने शिल्पा की मॉम के सामने ही उन्हें ‘वाहियात’ कहा.. #शेम’। इस ट्वीट पर शिल्पा के भाई आशुतोष ने रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा कि, ‘शुक्रिया गौहर खान, जब आई घर से बाहर आईं तो मैंने उनसे इस बारे में पूछा था। उन्होंने उदास भरे स्वर में कहा था, ‘अर्शी मिलने नहीं आई लेकिन कोई नहीं ये सिर्फ गेम है।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com