#BB11 Day 5 VIDEO - बिग बॉस में आया नया ट्विस्ट इन तीन को मिली कालकोठरी की सजा !

By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 Oct 2017 01:01:44

#BB11 Day 5 VIDEO - बिग बॉस में आया नया ट्विस्ट इन तीन को मिली कालकोठरी की सजा !

बिग बॉस सीजन 11 के 5वें दिन की शुरुआत बड़ी जबरदस्त हुई है ,अर्शी खान और ज्योति के बीच एक झगड़े से परन्तु यह झगडा ज्यादा देर तक नहीं चला लेकिन कुछ ही देर में असली झगडा चालू होता है शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच। झगड़ा शुरू होता है शिल्पा द्वारा विकास की चाय खराब करने और विकास द्वारा बदले में वही चाय शिल्पा के कपड़ों पर डाल देने से।

bigg boss 11,Salman Khan,bigg boss 11 updates,bigg boss 11 day 5,Shilpa Shinde,akash dadlani,zubair khan,kalkothri ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,ज्योति,शिल्पा शिंदे,आकाश ददलानी,जुबैर खान,कालकोठरी

विकास गुप्ता को काफी देर तक शिल्पा द्वारा टीज किए जाने के बाद वह काफी इरिटेट हो जाते हैं और शिल्पा से तकरीबन टकरा कर उस पर हावी हो जाते हैं। शिल्पा विकास पर तमाम एक्टर्स को तंग करने और फर्जी की टीआरपी बटोरने का आरोप लगाती हैं। इसी बीच बेनाफ्शा विकास के पास अपनी चाय से गंदी हो चुकी ड्रेस लेकर जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या यह ड्रेस विकास ने गंदी की है? विकास इस बात से साफ मुकर जाता हैं और कहते हैं कि यह शिल्पा की साजिश है।

bigg boss 11,Salman Khan,bigg boss 11 updates,bigg boss 11 day 5,Shilpa Shinde,akash dadlani,zubair khan,kalkothri ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,ज्योति,शिल्पा शिंदे,आकाश ददलानी,जुबैर खान,कालकोठरी

इन दो बड़ी टक्करों के बाद बिग बॉस के घर में एक ऐसे हिस्से का उद्घाटन हुआ है जिसमें जाने का स्वाद सिर्फ आकाश ददलानी ने चखा है। हम बात कर रहे हैं कालकोठरी की। यह घर का वह हिस्सा है जिसे आधा जमीन के बाहर और आधा जमीन के अंदर बनाया गया है। इस हिस्से को बहुत ही तंग जगह में बनाया गया है।

bigg boss 11,Salman Khan,bigg boss 11 updates,bigg boss 11 day 5,Shilpa Shinde,akash dadlani,zubair khan,kalkothri ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,ज्योति,शिल्पा शिंदे,आकाश ददलानी,जुबैर खान,कालकोठरी

बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को किन्हीं 3 लोगों के नाम देने को कहते हैं कि बताएं आप क्या चाहते हैं कि कौन से तीन लोगों को कालकोठरी में जाना चाहिए।

bigg boss 11,Salman Khan,bigg boss 11 updates,bigg boss 11 day 5,Shilpa Shinde,akash dadlani,zubair khan,kalkothri ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,ज्योति,शिल्पा शिंदे,आकाश ददलानी,जुबैर खान,कालकोठरी

कंटेस्टेंट्स ने तो मिलकर अर्शी खान, शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी का नाम कालकोठरी में भेजे जाने के लिए दिया लेकिन पड़ोसियों ने अर्शी को कालकोठरी में जाने से बचा लिया उसकी जगह उन्होंने जुबैर खान, शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी को कालकोठरी में भेज दिया। पड़ोसियों के इस फैसले से हिना खान थोड़ी अपसेट हो जाती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com